मां ने ही किया अपने 2 बच्चों का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल, सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी रह गई दंग


sikar two children kidnap- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
फिल्मी स्टाइल में दो बच्चों का अपहरण।

सीकर जिले के नीमकाथाना सदर थाना इलाके के दीपावास गांव में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया था, लेकिन जांच के बाद इस घटना में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां ही अपने पति से मनमुटाव के चलते अपने दोनों बच्चों को कार में लेकर अपने पीहर गई है।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह दीपावास निवासी भोम सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दो बच्चों का सफेद रंग की कार से अपहरण हो गया है। सूचना पर नीमकाथाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर बच्चों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने की तस्वीरें सामने आईं।

पति-पत्नी में चल रहा विवाद

पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। दरअसल, बच्चों को कोई और नहीं बल्कि उनकी मां नीतू कंवर ही लेकर अपने मायके गई थी। थानाधिकारी राजेश डुडी ने बताया कि भोम सिंह और नीतू कंवर के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा है। इसी कारण भोम सिंह बच्चों को उनकी मां से दूर रख रहा था। इसी बीच मंगलवार को नीतू कंवर अपने दोनों बच्चों दीपिका और दीप सिंह को लेकर बिना पति को बताए मायके चली गई। 

देखें वीडियो-

बच्चों को जबरन कार में बैठाया

9 साल की बालिका और 11 साल के बालक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का वीडियो सामने आया। इसमें स्कूल जाने के लिए खड़े दो बच्चों को एक कार में जबरन उठाकर ले जाने का वीडियो कैद हुआ। जब पुलिस में मामले की जांच शुरू की तो प्रारंभिक रूप से सामने आया कि मां ही दोनों बच्चों को कार में लेकर गई है। पुलिस ने बच्चों और मां से फोन पर बातचीत की, जिसमें बच्चों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-

कुर्सी पर बैठे-बैठे 3 साल की बेटी संग जिंदा जल गई लेक्चरर, ससुराल वालों की काली करतूत खोल गया सुसाइड नोट

‘ऑपरेशन संस्कार’ ने कसी बाइकर गैंग्स पर नकेल, भजन गाते और माफी मांगते दिख रहे स्टंटबाज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *