
रोहित शर्मा और विराट कोहली
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने माना है कि अपनी अब तक की गेंदबाजी करियर में उन्हें सबसे मुश्किल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा लगे हैं। वुड का कहना है कि जब रोहित लय में होते हैं तो ऐसा लगता है मानो उनका बल्ला और ज्यादा चौड़ा होता जा रहा हो। वुड इस समय घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर रहे, लेकिन वह सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में डरहम की ओर से खेलते हुए वापसी करना चाहते हैं। इसके बाद वे नवंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी करेंगे।
सबसे मुश्किल बल्लेबाज रोहित शर्मा
वुड ने द ओवरलेप क्रिकेट पॉडकास्ट पर बातचीत में बताया कि उनके करियर के अलग-अलग चरणों में अगर किसी भारतीय बल्लेबाज को सबसे मुश्किल पाया तो वह रोहित शर्मा थे। खासकर शॉर्ट बॉल के खिलाफ। कभी लगता था कि उन्हें आउट करने का मौका है, लेकिन जिस दिन वह सेट हो जाते, गेंद को बखूबी हिट करते। ऐसा लगता कि उनका बल्ला बहुत बड़ा है, लगातार चौड़ा होता जा रहा है।
तेज गति से लगातार गेंदबाजी करने वाले वुड ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी बेहद कठिन बल्लेबाजों में शुमार किया। वुड ने कोहली के बारे में कहा कि वह शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे लगता था कि ऑफ स्टंप के बाहर उन्हें फंसाने का मौका है, लेकिन जब भी वहां गेंदबाजी की, वह चूकते नहीं थे। उनके खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल रहा।
पंत की नजरें बहुत तेज
ऋषभ पंत पर वुड ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत है निडरता। वह इतने अप्रत्याशित हैं कि अगर गेंदबाज एक जैसी गेंदें डालता रहे तो यह उनके पक्ष में चला जाता है। पंत की नजर बहुत तेज है और वह गेंद को अपनी मनचाही दिशा में मारते हैं। इसलिए उनके खिलाफ स्लोअर बॉल, बाउंसर या फिर तेज यॉर्कर मिलाकर फेंकनी पड़ती है। वुड ने आगे कहा कि वह सितंबर में डरहम की ओर से रेड बॉल क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस और लय परखना चाहते हैं, ताकि 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
यह भी पढ़ें:
भुवनेश्वर की इस कदर हुई धुनाई, ताउम्र रहेगा याद, हर गेंद पर खाई बाउंड्री; 1 ओवर में लुटाए इतने रन
बाबर-रिजवान T20 क्रिकेट खेलने के लायक नहीं, पूर्व कोच के बयान से मचा हड़कंप