18 की हसीना ने दोगुनी उम्र के मर्द से ब्याह के लिए बदला धर्म, अंडरवर्ल्ड ने किया तबाह, फिर 25 साल के बेटे के सामने की दूसरी शादी


Sonam khan- India TV Hindi
Image Source : @SONAMKHAN_72/INSTAGRAM
सोनम खान।

एक दौर था जब बॉलीवुड की दुनिया में चमकते चेहरों की भरमार थी, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो भले ही पर्दे से दूर हो जाएं, लोगों के दिलों से कभी नहीं मिटते। 80 और 90 के दशक में एक ऐसी ही मासूम-सी लड़की ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जिसने अपनी मुस्कान, अपनी मासूमियत और अपने अभिनय से करोड़ों दिलों को जीत लिया। उनका नाम था सोनम खान। सोनम छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख ली थीं, लेकिन उनका फिल्मी सफर जरा भी आसान नहीं रहा। कई चुनौतियों का सामना करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही।

जब सपनों की दुनिया में कदम रखा

सोनम सिर्फ 14 साल की थीं जब उन्होंने कैमरे का सामना किया। उस नाजुक उम्र में जब बच्चे स्कूल और दोस्तों में व्यस्त रहते हैं, सोनम ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी जगह बना ली थी। कुछ ही समय में उन्होंने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी टॉप हीरोइनों के बीच अपना नाम दर्ज करवा लिया। फिल्म ‘विजय’ से स्टारडम की शुरुआत हुई और फिर ‘त्रिदेव’ का वो हिट गाना ‘ओए ओए… तिरछी टोपी वाले’ तो जैसे उनके नाम की पहचान बन गया। ‘अजूबा’, ‘त्रिदेव’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गजों के साथ काम किया और इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस बन गईं।

जब प्यार ने जिंदगी की दिशा बदल दी

करियर पीक पर था, बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी थी, सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ जैसी फिल्में ऑफर हो रही थीं, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में आए डायरेक्टर राजीव राय, जिनसे उनकी मुलाकात ‘त्रिदेव’ के सेट पर हुई थी। सोनम ने सभी बड़े ऑफर्स को ठुकरा कर, सिर्फ 18 साल की उम्र में 36 साल के राजीव राय से शादी कर ली। इस शादी के लिए उन्होंने हिंदू धर्म भी अपना लिया। उनके ससुर गुलशन राय उस दौर के बड़े फिल्म प्रोड्यूसर रहे थे। शादी के दो साल बाद सोनम मां बन गईं मात्र 20 की उम्र में।

क्यों छोड़ दी एक्टिंग?

राजीव से शादी के बाद सोनम ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिल्मों की चकाचौंध से दूर, उन्होंने अपने पति और बेटे के साथ विदेश में एक साधारण जिंदगी जीने का फैसला किया, लेकिन यही वो मोड़ था, जहां से उनकी जिंदगी धीरे-धीरे बदलने लगी। कुछ सालों में राजीव राय का नाम अंडरवर्ल्ड और अबू सलेम से जोड़ा गया। खतरे के चलते राजीव ने भारत छोड़ने का फैसला किया, लेकिन सोनम मुंबई में रहना चाहती थीं। दोनों की राहें अलग हो गईं। तलाक हुआ और सोनम ने अपने बेटे गौरव को अकेले पाला।

फिर सोनम ने इस शख्स से की दूसरी शादी

बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मुझे शादी का कोई अफसोस नहीं, लेकिन काम छोड़ने का जरूर है।’ और यही सलाह वो आज के यंग एक्टर्स को देती हैं, ‘शादी के लिए अपना करियर मत छोड़ो।’ वक्त के साथ सोनम ने अपने जख्मों को सहलाया। साल 2017 में लगभग दो दशक बाद उन्होंने फिर से प्यार को एक मौका दिया। उन्होंने मुरली नाम के व्यक्ति से ऊटी में शादी की, जिसमें उनके बेटे गौरव ने भी हिस्सा लिया, तब वो 25 के थे। आज गौरव 33 के हो चुके हैं। सोनम ने कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर इस नई शादी का जिक्र करते हुए बताया कि अब उनकी जिंदगी में सुकून है।

इन सितारों से है सोनम खान का रिश्ता

बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनम का बॉलीवुड से रिश्ता और भी गहरा है। रजा मुराद, जो फिल्मों में खलनायक के किरदारों के लिए जाने जाते हैं, सोनम के मामा हैं। वहीं जीनत अमान रिश्ते में उनकी मौसी हैं। फिलहाल अब सोनम अब अपनी जिंदगी आराम से गुजार रही हैं। बता दें, सोनम का असल नाम बख्तवार खान था, यश चोपड़ा के सुझाव पर उन्होंने अपना नाम बदल कर सोनम खान कर लिया और इसी स्क्रीन नाम से ही मशहूर हुईं। साल 1989 में सोनम की 9 फिल्में रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *