27 अगस्त का मौसमः देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी


खराब मौसम के बीच कुल्लू में रोड पर लोग- India TV Hindi
Image Source : PTI
खराब मौसम के बीच कुल्लू में रोड पर लोग

 नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में बुधवार को भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रह सकता है। भारी बारिश से यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां पर भी आज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

27 अगस्त को कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 27 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। अगले 6-7 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। 28 अगस्त को मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 27 और 28 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

तमिलनाडु में 27 और 28 अगस्त को बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश बारिश हो सकती है। बिहार और झारखंड में अगले 7 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है।

पहाड़ी राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम

अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने की संभावना है। साथ ही मूसलाधार बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो सकती है।

पूर्वोत्तर राज्यों के मौसम का हाल

27-31 अगस्त के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश होगी।  

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से बारिश

दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। कई स्थानों पर बारिश अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आकाश में बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश के तेज हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है।

 लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी 

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई जबकि इसके निचले इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। अधिकारियों नेबताया कि 18,379 फुट की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला दर्रा पर बर्फबारी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ज़्यादातर पहाड़ी दर्रों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हुई है। इनमें खारदुंग ला टॉप, लेह-पैंगोंग झील मार्ग पर स्थित 17,950 फुट ऊंचा चांगला टॉप और जांस्कर घाटी के इलाके शामिल हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने लद्दाख के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *