40 हजार का चिकन सलाद… एक्टर्स के नखरों से परेशान फराह खान, राकेश रोशन भी निराश, कर दिया चौंकाने वाला खुलासा


Farah Khan- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/SCREEN GRAB FARAH KHAN
राकेश रोशन, फराह खान।

फराह खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, अपने व्लॉग्स को लेकर चर्चा में हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर किसी न किसी सेलिब्रिटी के घर के चक्कर काटती रहती हैं। उनके कुक के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है और दिलीप की मौजूदगी उनके व्लॉग को और एंटरटेनिंग बना देती है। अब हाल ही में फराह खान, फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने फिल्म मेकिंग और एक्टर्स के बारे में भी बात की और इसी दौरान वह एक्टर्स के नखरे गिनाने लगीं। इस पर राकेश रोशन ने भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

छोटी होती थी राकेश रोशन की टीम

फराह खान ने ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में राकेश रोशन के साथ काम किया था। अब व्लॉग में फिल्म पर चर्चा करते हुए फराह ने कहा- ‘आप बहुत छोटा क्रू लेकर चलते थे, लगभग 30 से 40 लोग।’ इस पर राकेश रोशन अपनी सहमति जताते हैं। फिर फराह राकेश रोशन के क्रू की तुलना अब के प्रोडक्शन स्केल से करते हुए कहती हैं- ‘आज के समय में कम से कम 200 लोगों के साथ ट्रेवल करते हैं। ये किसी मेले जैसा होता है। वो हाथियों की तरह चलते हैं। एक्टर के ही क्रू में कम से कम 20 लोग होते हैं।’

एक एक्टर को 9 वैनिटी वैन चाहिए- राकेश रोशन

इसी दौरान राकेश रोशन ने भी एक किस्सा याद किया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे याद है कि एक बार मुझे सिमी ग्रेवाल का कॉल आया था और उन्होंने मुझसे कहा- गुड्डू, मैंने रेंडेजवस फिर से शुरू कर दिया है, एक कपल ने 9 वैनिटी वैन की डिमांड की है और लिस्ट भेजी है।’ ये सुनते ही फराह हैरान रह जाती हैं और पूछती हैं- नौ? राकेश रोशन इस पर जवाब देते हैं और कहते हैं- ‘हां मैं भी ये सुनकर हैरान रह गया था और मैंने भी उनसे पूछा था- नौ? सिमी ने जवाब में कहा- हां नौ। उस रात तो जैसे मेरी नींद ही उड़ गई थी। तब मैं ये सोचता रहा कि क्या ऋतिक भी ऐसी डिमांड करता है?’

राकेश रोशन ने याद किया पुराना समय

राकेश रोशन ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- ‘मैंने जो भी फिल्में बनाई, उनमें किसी में भी वैनिटी वैन नहीं थी।’ फिर उन्होंने 2017 में आई ‘काबिल’ से जुड़ा किस्सा याद किया, जहां वह वैनिटी वैन की संख्या देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने सेट पर वैनिटी वैन देखकर हैरान रह जाने की बात याद करते हुए कहा- ‘सेट पर करीब 10-12 वैनिटी वैन खड़ी थीं। मैंने देखकर पूछा कि इतनी सारी वैनिटी की क्या जरूरत है? तब मुझे शम्मी ने कहा- इनमें से एक कैमरामैन के लिए है, एक लाइट मास्टर के लिए, एक कोरियोग्राफर के लिए, 2 हीरो के लिए और एक हीरोइन के लिए। ये सुनकर मैं हैरान था और सोच में पड़ गया कि आखिर इन्हें इस्तेमाल करने का उनके पास समय ही कब होता है।’

एक्टर्स के पास शेफ के लिए भी वैन है- फराह खान

राकेश रोशन की बात सुनकर फराह कहती हैं- ‘मैं तो साफ-साफ कह देती हूं कि मुझे वैन मत दो, क्योंकि मैं सेट से बाहर जाती ही नहीं हूं। मैं बस एक अच्छे साफ-सुथरे टॉयलेट की मांग करती हूं। एक्टर्स के पास अब अपने निजी शेफ के लिए एक अलग वैन होती है, जिसमें वह 40 हजार का चिकन सलाद बनाता है। बस उबला हुआ चिकन और सलाद। लेकिन, इतना सब होने के बाद भी वो वही खाते हैं, जो मैं अपने घर से लेकर आती हूं। वो आकर पूछते हैं- मैडम आप क्या लेकर आई हैं? लेकिन, सच में अब ये मुश्किल हो चुका है। सभी फिल्म मेकर्स को सलाम है मेरी तरफ से।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *