
बिग बॉस-19 की टीम
बिग बॉस-19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और रोजाना झगड़ों का सिलसिला देखने को मिल रहा है। तीसरे दिन यानी बुधवार के टेलीकास्ट में कंटेस्टेंट जीशान कादरी और गौरव खन्ना के बीच अस्तित्व की लड़ाई देखने को मिली। यहां तीसरे दिन के एपिसोड में जीशान ने गौरव खन्ना को आड़े हाथों लिया और एक दूसरे को ज्यादा हीरो बनने के लिए फटकार लगा दी। जीशान कादरी को इस बात ये परेशानी थी कि ये ज्यादा हीरो बन रहे हैं। वहीं गौरव भी जीशान से भिड़ गए और उनके बीच में टांग नहीं अड़ाने की बात की।
किस बात पर हुआ झगड़ा
गौरव खन्ना, कुनिका और कुछ दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ जीशान कादरी फ्रूट्स टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान एक दूसरे पर भड़क गए जब बर्तन धोने की बात आई। दरअसल बीते दिनों जीशान ने बर्तन धोने की ड्यूटी की थी। अब गौरव को ये ड्यूटी मिली है जिसको लेकर दोनों के बीच बवाल मचा है। जब टेबल पर दोनों के बीच झड़प हुई और दोनों आगे बढ़ गए। इसके बाद जीशान ने तान्या मित्तल को तबीयत का ध्यान रखने की बात कही। वहीं बगल में खड़े गौरव खन्ना ने उन्हें अपना काम करने की बात की। इसी बात पर जीशान एक बार फिर भड़क गए और गौरव खन्ना के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली।
ये रहा बुधवार का पूरा रीकैप
शो की शुरुआत फन नोट पर होती है। टेबल पर बैठकर प्रणीत मोरे अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते दिखते हैं। शो में अमाल मलिक भी एक अलग तरह का चार्म ला रहे हैं। वहीं वर्तमान में जीशान कादरी खूब एक्टिव हैं और गौरव खन्ना भी माइंड गेम शुरू कर चुके हैं। बुधवार को गौरव खन्ना ने तान्या मित्तल का ब्रेनवॉश करते देखा गया है। इसके साथ ही तान्या मित्तल का भी बॉसी रूप बदलकर एक स्वीट लड़की के रूप में बदलता दिख रहा है। बुधवार को जीशान और गौरव खन्ना को छोड़ दें तो अभी तक कोई बड़ी फाइट देखने को नहीं मिली है। बुधवार को काफी मजेदार एपिसोड रहा है।
इन 5 कंटेस्टेंट्स को मिली लाइमलाइट
इस बार बिग बॉस-19 का फॉर्मेट बदला हुआ नजर आ रहा है। इस बार बिग बॉस ने ज्यादा दखलअंदाजी बंद कर दी है। फरहाना अभी भी सीक्रेट रूम में हैं और अब तक 15 कंटेस्टेंट्स को अंदर रहने का मौका मिल रहा है।