Duleep Trophy 2025: इस तारीख से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, जानें सभी टीमों का स्क्वॉड और कप्तान


Duleep Trophy- India TV Hindi
Image Source : PTI
दलीप ट्रॉफी

भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी 2025-26 से होने वाला है। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मैच 11 सितंबर से खेला जाएगा। इसमें टूर्नामेंट में चार-दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इस बार कुल 6 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 में खेले जाएंगे कुल 5 मुकाबले

दलीप ट्रॉफी 2025 में कुल 5 मैच होंगे। इसमें से 2 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच होगा। सभी मैच नॉकआउट मुकाबले होंगे, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। बता दें कि साउथ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है, उन्होंने पिछले साल फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया था। इसी वजह से दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन और साउथ जोन को डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिली है।

इस सीजन कौन-कौन होंगे कप्तान

दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी शुभमन गिल और साउथ जोन की कप्तानी तिलक वर्मा करेंगे। गिल का नाम भारत के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल है, ऐसे में अगर वह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह अंकित कुमार टीम की कमान संभाल सकते है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर वेस्ट जोन और अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं सेंट्रल जोन की टीम की कप्तानी ध्रुव जुरैल और नॉर्थ ईस्ट जोन की कप्तानी जोनाथन रोंगसेन ली करेंगे। इस बीच हम आपको दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी टीमों के कप्तान और स्क्वॉड के बारे में बताएंगे।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सभी छह टीमों का स्क्वॉड

साउथ जोन: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर

ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

नॉर्थ जोन: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन

सेंट्रल जोन: ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार*, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

नॉर्थ ईस्ट जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, जाहू एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, आशीष थापा, सेडेझाली रुपेरो, कर्णजीत युमनाम, हेम छेत्री, पलजोर तमांग, अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), आकाश चौधरी, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, फेइरोइजाम जोतिन, अजय लामाबाम सिंह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *