Ganesh Chaturthi: अंबानी हाउस में गणेश उत्सव का आयोजन, अनंत-राधिका ने किया ‘एंटीलिया चा राजा’ का भव्य स्वागत


Radhika Merchant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी ने किया बप्पा का स्वागत।

आज देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। बुद्धि, समृद्धि और नई शुरुआत के देवता भगवान गणेश के सम्मान में उत्सव को मनाया जाता है, जिसमें भक्त पंडाल सजाते हैं और ढोल-नगाड़ों, संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान गणेश का स्वागत करते हैं। बॉलीवुड सितारों के बीच भी इस उत्सव को धूम-धाम से मनाया जाता है और हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे भी इस उत्सव में पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ अंबानी परिवार में भी धूमधाम से ‘एंटीलिया चा राजा’ का स्वागत किया गया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ अपने मुंबई स्थिति घर एंटीलिया में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

अनंत-राधिका ने किया एंटीलिया चा राजा का भव्य स्वागत

सोशल मीडिया पर ‘एंटीलिया चा राजा’ के स्वागत के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं, जिसमें अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट नजर आ रही हैं। दोनों बप्पा के स्वागत में व्यस्त हैं और आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखे जा सकते हैं। वीडियो में अनंत और राधिका दोनों ट्रेडिशनल वियर में नजर आए। दोनों को अपने घर के बाहर खड़े होकर बप्पा का स्वागत करते देखा जा सकता है। वहीं बप्पा को लाने वाला ट्रक भी खूबसूरत फूलों से सजा गया है।

बप्पा के स्वागत के लिए तैयार दिखीं श्लोका मेहता

बप्पा के स्वागत के लिए पूरे एंटीलिया को रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से सजाया गया है और साथ ही बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और मुंबई पुलिस भी मौजूद रही। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने एंटीलिया चा राजा के भव्य स्वागत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले तो अनंत-राधिका बप्पा के स्वागत में खड़े नजर आते हैं और उसके बाद कार में बैठकर आगे निकल जाते हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में एंटीलिया के अंदर की झलक देखी जा सकती है, जिसमें अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता बप्पा के स्वागत के इंतजार में नजर आ रही हैं।

इन सेलेब्स ने भी किया बप्पा का स्वागत

अंबानी फैमिली की ही तरह कई बॉलीवुड सितारों ने भी धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। सोनू सूद, भारती सिंह, हंसिका मोटवानी, अंकिता लोखंडे, पराग त्यागी, युविका चौधरी सहित अन्य सितारे भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लेकर आए। बता दें, गणेश उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है। 27 अगस्त से शुरू हुआ यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *