
PM Narendra Modi (L) Donald Trump (R)
PM Modi Donald Trump Phone Calls: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर पर तनाव जारी है। रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ (अब कुल मिलाकर 50 प्रतिशत) लगाया है। ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच एक जर्मन अखबार ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 बार फोन कॉल किया लेकिन पीएम मोदी ने उनका जवाब नहीं दिया।
क्या रहा है ट्रंप का हथकंडा?
भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद का विश्लेषण करने वाली फ्रैंकफर्टर ऑलगेमाइन जिटुंग (F.A.Z.) की रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ वॉर में ट्रंप की सामान्य रणनीति रही है कि वो शिकायतें, धमकियां और दबाव वाले हथकंडे अपनाते हैं। इन हथकंडों ने रई देशों पर तो काम किया लेकिन भारत के मामले यह कारगर साबित नहीं हुआ।
तारीख और समय का नहीं किया जिक्र
जर्मन अखबार ने रिपोर्ट में क्या दावा किया है कि हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4 फोन कॉल के बावजूद पीएम मोदी ने जवाब नहीं दिया। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में उन तारीखों या समय का कोई जिक्र नहीं किया हैा जब इस तरह के फोन कॉल किए गए थे।
ट्र्ंप ने पीएम मोदी को बताया शानदार इंसान
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई है। ट्रंप ने कहा, “…मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। फिर मैंने पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की। मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है? नफरत जबरदस्त थी। यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, जैसे, कभी-कभी सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से…मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता…आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएंगे… मैंने कहा, कल मुझे फिर से फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, हम आप पर इतने ज्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा…लगभग 5 घंटे के अंदर, यह हो गया…अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए। मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते…”
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने फिर गाया वही राग! भारत-पाक जंग रुकवाने का किया दावा, जानें इस बार क्या-क्या कहा?