बिग बॉस 19 की ये हसीना साथ लेकर चलती है बॉडीगार्ड और 4 गाड़ियों का काफिला, खुद को ‘बॉस’ कहलाना है पसंद


Tanya Mittal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TANYAMITTALOFFICIAL
तान्या मित्तल।

बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही इसके कंटेस्टेंट्स ने भी सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। शो में अनुपमा फेम गौरव खन्ना से लेकर सिंगर अमाल मलिक, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, एक्ट्रेस अशनूर कौर, कुनिका मान जैसे सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली है। शो में एंट्री लेते ही कंटेस्टेंट्स ने ड्रामा क्रिएट करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन, इन सबके बीच सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट की चर्चा है, वह हैं तान्या मित्तल, जिन्होंने अपनी बातों से घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। तान्या ने जिस दिन से शो में एंट्री ली है, अपने गुणगान करती नजर आ रही हैं, जिस पर नेटिजंस ने उन्हें बड़बोली और मिस ओवरएक्टिंग जैसे टैग दे दिए हैं।

अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर चलती हैं तान्या

दरअसल, हालिया एपिसोड्स में 25 साल की तान्या अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बात करती दिखीं। इस दौरान एक तरफ जहां वह खुद को मिडिल क्लास बताती दिखीं तो वहीं अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट करने से भी नहीं चूकीं। तान्या का कहना है कि वह जहां भी जाती हैं अपने साथ 5 बॉडीगार्ड और चार गाड़ियां लेकर चलती हैं। वहीं तान्या का ये भी कहना है कि उन्हें घर से निकलना पसंद नहीं है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी ही बातों में फंसती दिखीं। कई घरवाले उनकी बातों को लेकर उनकी खिल्ली उड़ाते भी दिखे।

कभी नहीं मिली धमकी

तान्या का कहना है कि उन्हें कभी धमकी नहीं मिली, लेकिन उसके बाद भी वह बॉडीगार्ड रखती हैं, क्योंकि ये उनका शौक है। यही नहीं, तान्या ने शो में 9 सूटकेस के साथ एंट्री की है, ताकि उन्हें अपनी लाइफस्टाइल से किसी तरह का समझौता न करना पड़े। शो में तान्या अन्य कंटेस्टेंट्स से ये भी कहती दिखीं कि लोग उन्हें ‘बॉस’ कहकर बुलाते हैं और यही नहीं, उनके घरवाले भी उन्हें यही कहते हैं। ऐसे में तान्या का कहना है कि घरवाले भी उन्हें बॉस कहकर ही बुलाया करें।

अपनी संस्कृति से कभी नहीं किया समझौता

तान्या एक बातचीत के दौरान ये कहती भी दिखीं कि उन्होंने कभी अपनी संस्कृति से समझौता नहीं किया, इसीलिए उन्होंने शो में भी साड़ी पहनकर ही एंट्री ली थी। उन्होंने कहा कि जहां बाकि की अभिनेत्रियों ने अपनी पहचान और कपड़ों से समझौता किया है, वहीं उन्होंने बिग बॉस जैसे शो में साड़ी पहनकर एंट्री ली और वह इसे अपनी उपलब्धि मानती हैं।

कौन हैं तान्या मित्तल?

बता दें, तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, बिजनेसवुमन, ब्यूटी कॉन्टेस्ट विजेता और सोशल वर्कर हैं। तान्या महाकुंभ 2025 की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं और महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ को लेकर भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में थीं। तान्या मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। तान्या ने 19 साल की उम्र में अपने बिजनेस की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने हैंडमेड लाव नाम का एक ब्रांड डेवेलप किया, जो शुरुआत में बैग्स और एक्सेसरीज बनाती थी। अब ये ब्रांड सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *