हथियारों के साथ रील्स बनाकर खुद को बताते थे दबंग, पुलिस ने महाकाल गैंग से जुड़े 2 अपराधी पकड़े


अपराधी हथियारों के...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
अपराधी हथियारों के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे।

बिहार के पटना के बिहटा और मनेर में छापेमारी कर पुलिस ने महाकाल गैंग के दो हथियार-कारतूस तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले हथियार तस्करों के नाम हैं- हरेराम सिंह और विनीत कुमार। दोनों पटना के बिहटा थाने के घोड़ाटाप के रहने वाले हैं। इनके ठिकाने से दो राइफल, एक राइफल जैसी बंदूक, 1 रिवॉल्वर, 340 कारतूस, 574000 रुपए, 3 मोबाइल और 3 बट कवर बरामद किए गए हैं।

महाकाल गैंग का सरगना पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

पुलिस इससे पहले महाकाल गैंग के सरगना सोनू कुमार और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन दोनों के पास से 80 कारतूस बरामद किए गए। सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों इलाके में अपनी दबंगता बनाने और रंगदारी वसूलने के मकसद से हथियार के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे। विनीत पर रंगदारी और आर्म्स एक्ट का केस बिहटा थाने में दर्ज है। 

दोगुने मुनाफे पर सप्लाई करते हैं कारतूस

पूछताछ में हरेराम और विनीत ने बताया कि बालू माफियाओं और स्थानीय अपराधियों को दोगुने मुनाफे पर कारतूस सप्लाई करते हैं। कारतूस भोजपुर से लाते हैं। जब्त रकम कारतूस की बिक्री की है। हाल ही में पुलिस ने कुछ बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया था, उनलोगों ने इन दोनों का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस ने हरेराम और विनीत के घर से लेकर उनके ठिकानों तक छापेमारी की। सोशल मीडिया को खंगाला गया तब इनके कई वीडियो पुलिस को मिले।

पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि कानपुर से ट्रेन, बस या कार से कारतूस भोजपुर और आसपास के इलाके में लाया जाता है। वहां से तस्कर महाकाल गैंग को सप्लाई करते हैं। हरेराम और विनीत के खिलाफ बिहटा थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शेयर किए अपराधियों के वीडियो

इन हथियार तस्करों के गिरोह से जुड़े बदमाशों का हथियार लहराते कई वीडियो भी पुलिस को मिले हैं। एक वीडियो में बाइक पर पीछे बैठा युवक हथियार लहरा रहा है। यूपी-बिहार के बोडरवा पर… गाना भी बैकग्राउंड में चल रहा है। वहीं, अभिषेक सिंह के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक युवक ब्लैक कलर का चश्मा पहने हुए है। उसके पीछे करीब एक दर्जन युवक राइफल, रिवॉल्वर लहराते दिख रहे हैं।

एक और वीडियो में 5 युवक बंदूक और राइफल लिए हैं। वहीं एक पार्टी में डांसर ठुमका लगा रही, उसपर नोटों की बारिश हो रही है। इसमें एक युवक पठानी सूट पहने राइफल लिए हुए है। एक और पार्टी में एक युवक द्वारा हथियार का कॉक खोलते वीडियो वायरल है। एक वीडियो में एक युवक ने कंधे पर राइफल रखी है। उसके पीछे चार-पांच युवकों के पास भी हथियार हैं। पुलिस ने खुद इन सभी वीडियो को पटना पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में शेयर किया है।

यह भी पढ़ें-

पटना में साजिश के तहत किया गया हंगामा, बाहर से बुलाए गए थे लोग; SSP ने किए चौंकाने वाले खुलासे

शादीशुदा और दो बच्चों के बाप का खूनी खेल, 2 लाख रुपये के लिए की प्रेमिका की हत्या; सनसनीखेज खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *