
America Minneapolis Firing
America Minneapolis Firing: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार को हुई इस गोलीबारी में 2 बच्चों की मौत हो गई है 20 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों में 3 वयस्क शामिल हैं। हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली थी। इस घटना को लेकर एफबीआई निदेशक ने कहा कि मिनियापोलिस गोलीबारी की जांच डोमेस्टिक टेररिज्म और कैथोलिकों को निशाना बनाकर किए गए हेट क्राइम के रूप में की जा रही है।
‘आधे झुके रहेंगे अमेरिकी झंडे’
स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया है कि पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार, 31 अगस्त को सूर्यास्त तक व्हाइट हाउस और देशभर की सभी बाकी सार्वजनिक इमारतों पर सभी अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे। ट्रंप ने दुनिया भर के सभी अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में अमेरिकी झंडे को आधा झुकाए रखने का भी निर्देश दिया है।
प्रार्थना के दौरान हुई गोलीबारी
मिनियापोलिस शहर में हुई इस घटना को लेकर पुलिस प्रमुख और मेयर ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना के दौरान गोलीबारी की घटना हुई थी। मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा ने कहा कि पिस्तौल समेत हथियारों से लैस हमलावर चर्च की ओर बढ़ा और उसने खिड़कियों से एनुंसिएशन कैथलिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बेंच पर बैठे बच्चों पर गोली चला दी। ओ’हारा ने कहा कि गोलीबारी का संदिग्ध व्यक्ति मर चुका है, उसकी उम्र 20 साल के आसपास है। मिनेसोटा के सबसे बड़े आपातकालीन विभाग वाले हेनेपिन हेल्थकेयर संस्थान ने कहा कि वहां भी गोलीबारी में घायल हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
लगातार हुई हैं फायरिंग की घटनाएं
वर्ष 1923 से संचालित इस प्री-किंडरगार्टन स्कूल में आठवीं कक्षा तक छात्र पढ़ते हैं। की शिक्षा प्रदान करता है। यह गोलीबारी शहर में 24 घंटे से भी कम समय में हुई घातक गोलीबारी की नवीनतम घटना थी। मिनियापोलिस के एक हाई स्कूल के बाहर मंगलवार दोपहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। कुछ घंटे बाद, शहर में हुई दो अन्य गोलीबारी की घटनाओं में भी दो लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को गोलीबारी से पहले अमेरिका के कम से कम एक दर्जन कॉलेज परिसरों में गोलीबारी के झूठे फोन कॉल आए थे।
यह भी पढ़ें:
‘सत्ता का भूखा’ है असीम मुनीर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लगाया आरोप