
पोस्टर-बैनर
मोतिहारी: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। इस यात्रा को RJD समेत इंडिया गठबंधन के दलों का व्यापक समर्थन मिला हुआ है। इस बीच कांग्रेस और आरजेडी के बीच पोस्टर को लेकर जंग छिड़ गई है। जंग ऐसी कि एफआईआर दर्ज करानी पड़ी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर फाड़कर अपने पोस्टर लगा दिए। अब इस मामले में कांग्रेस की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज मोतिहारी पहुंचेगी यात्रा
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय का राजनीतिक कार्य देख रहे अनुराग तिवारी ने नगर थाना में आवेदन देकर राजद नेता देवा गुप्ता, उनकी पत्नी जिले की मेयर प्रीति कुमारी समेत अन्य पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को राहुल तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मोतिहारी पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गप्पू राय ने शहर के 54 प्रमुख होर्डिंग स्थलों को बुक कराकर अपने और अपने नेताओं के बैनर लगाए थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
गांधी चौक पर लगे पोस्टर्स और बैनर को राजद समर्थकों ने फाड़ दिया और उनकी जगह RJD का बैनर लगा दिया। कांग्रेस के लिए पोस्टर और बैनर लगावाने वाले अनुराग तिवारी मौके जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें राजद नेता देवा गुप्ता के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। अनुराग की गाड़ी में लगे कैमरे में तस्वीरें भी रिकॉर्ड हुई हैं। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
रोड शो के जरिए होगा यात्रा का समापन, रैली स्थगित
वोटर अधिकार यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को एक रैली के जरिये होना था लेकिन यह कार्यक्रम अब रद्द कर दिया गया है।गांधी मैदान 31 अगस्त तक उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण यह फैसला लिया गया है। वोटर अधिकार यात्रा का समापन अब पटना में रोड शो के जरिए होगा। गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति तक जाएगी। यात्रा के समापन का ऐलान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे।
रिपोर्ट-अरविंद, मोतिहारी