
मनोज तिवारी।
खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जो अपने गानों से आए दिन फैंस के बीच धूम मचाते रहते हैं। लेकिन, अब इन तीनों भोजपुरी स्टार्स को टक्कर देने एक पुराने खिलाड़ी ने मैदान में एंट्री की है और देखते ही देखते सबका स्टारडम भी हिला दिया है। हम बात कर रहे हैं मनोज तिवारी की, जो एक पॉलिटीशयन ही नहीं, नामी सिंगर और एक्टर भी हैं। मनोज तिवारी अपने भोजपुरी गानों से फैंस के बीच सालों पहले धूम मचा चुके हैं और अब अपने एक 15 साल पुराने गाने से वह फिर से भोजपुरिया फैंस के बीच छा गए हैं। मनोज तिवारी का हिट सॉन्ग ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ नए फ्लेवर के साथ दर्शकों के बीच आ गया है।
नए फ्लेवर के साथ रिलीज हुआ जब से चढ़ल बा जवानी
मनोज तिवारी ने अपने 15 साल पुराने गाने ‘जबसे चढ़ल बा जवानी’ को नए अंदाज में री-क्रिएट किया और खास बात तो ये है कि इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। यूट्यूब पर ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी आ गया है। ये गाना 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ था। इसे टी-सीरीज भोजपुरी के यूट्यूब चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया है और दो ही दिन में इसने 3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
गाने ने बनाया फैंस का दिन
‘जब से चढ़ल बा जवानी’ को पारस कलनावत और गरिमा पर फिल्माया गया और मनोज तिवारी ने अपनी उपस्थिति से इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं। फैंस भी इस गाने पर रिएक्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘पुराने खिलाड़ी मैदान में।’ एक अन्य ने लिखा-‘शेर बूढ़ा हो सकता है, मगर शिकार करना कभी नहीं भूलता… मनोज तिवारी वही शेर हैं भोजपुरी गायकी के।’ एक और लिखता है- ‘कितने दिन बाद आए बवाल मशीन मनोज तिवारी भैया जी। कमबैक।’ ऐसे ही कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए इस गाने को लेकर खुशी जाहिर की है।