
तान्या मित्तल
बिग बॉस-19 की धूम शुरू हो गई है और अब तक महज 4 दिनों में ही भरपूर झगड़े देखने को मिले हैं। फिल्म वासेपुर के राइटर और डेफिनेट का किरदार निभाकर मशहूर एक्टर जीशान कादरी भी गौरव खन्ना के साथ फाइट को लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं शो में मैमसाहब की इमेज लिए घर में घुसीं तान्या मित्तल अब लोगों के निशाने पर आ रही हैं। जीशान ने भी तान्या को बुरी तरह धोया और फिर गौरव खन्ना ने भी तान्या की खूब बेइज्जती की। अब तान्या मित्तल की बॉडी गार्ड्स और सुसंस्कृत नारी की इमेज पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
तान्या मित्तल की उड़ रही धज्जियां
तान्या मित्तल मिस एसिया टूरिज्म यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं और आर्ट एंड कल्चर प्रमोट करती हैं। तान्या चंबल की रहने वाली हैं और सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाली महिला बिजनेसमैन की लिस्ट में से एक हैं। तान्या इन दिनों बिग बॉस-19 के घर में हैं और यहां ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। लेकिन तान्या ने आते ही यहां अपना भौकाल जमाया और बॉडी गार्ड से लेकर मैमसाहब की इमेज क्रिएट करने की कोशिश की। लेकिन महज 4 दिनों में ही सारी हवाबाजी को बिग बॉस के घर के लोगों ने निकाल दिया है। यहां बीते रोज जीशान कादरी ने भी तान्या को खूब सुनाया और बताया कि वो अकेली नहीं हैं जिनके पास गाड़ी ड्राइवर और गार्ड हैं। जीशान ने ये कहते हुए तान्या को फटकार लगा दी कि मैं जब मुंबई आया था तो अपने नौकर साथ लेकर गया था।
गौरव खन्ना ने भी कर दी तान्या की बेइज्जती
गौरव खन्ना ने भी तान्या की खूब इज्जत उतारी और शातिर अंदाज में खूब मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं तान्या इस मजाक को समझने में भी असफल रहीं। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही गौरव खन्ना भी इस शो में अपनी धाक जमा रहे हैं और अब तक के सबसे प्रभावशाली कंटेस्टेंट्स में एक बनकर उभर रहे हैं। गौरव खन्ना टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है और अब तक कई सुपरहिट सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।