
दरभंगा में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया
राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल इस दौरान पीएम मोदी के लिए तू तड़ाक की भाषा बोल रहे हैं। इस बीच दरभंगा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल के कार्यकर्ता पीएम मोदी के अपशब्दों का प्रयोग करते सुने जा सकते हैं। बिहार के दरभंगा में राहुल की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली दी गई। दरभंभा के अतरबेल में रैली के दौरान मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहे गए। यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने करवाया था। नौशाद ने जो गालियां दी, वह आपको सुनाई भी नहीं जा सकती हैं।
पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि राहुल के मंच से मोदी को गाली दी गई। इस तरह की भाषा बर्दाश्त के काबिल नहीं है। पीएम मोदी को गाली के लिए राहुल के माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने कहा कि देश पीएम मोदी के लिए इस तरह की भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
कौन है नौशाद?
नौशाद यूथ कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, दरभंगा के जाले विधानसभा का रहने वाला है। वहां से इस बार टिकट का दावेदार है। एक अन्य दावेदार मशकूर उस्मानी की पिटाई 3 दिन पहले की थी। उस्मानी का सिर फट गया था। जाले से विधायक नगर विकास मंत्री बीजेपी के जिवेश मिश्रा हैं।
बीजेपी ने किया पलटवार
वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “राहुल गांधी जी आप मंच पर खड़े होकर जिस तरह की भाषा और मां बहन की गाली माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के लिए उपयोग कर रहे हैं और करवा रहे हैं, बिल्कुल ही बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और बिहार की जनता कभी इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी। मोदी जी का सम्मान पूरा देश और दुनिया करता है, एक गरीब का बच्चा एक ओबीसी का बेटा प्राइम मिनिस्टर बना है तो आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसी तरह से जलकर आप समाप्त हो जाएंगे।”
पटना में रोड शो के साथ खत्म होगी वोटर अधिकार यात्रा
राहुल की वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को गांधी मैदान में खत्म नहीं होगी। पहले यह यात्रा रैली के साथ खत्म होनी थी, लेकिन गांधी मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां रैली की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में यह यात्रा पटना में रोड शो के साथ खत्म होगी। गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से पटना हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा तक राहुल और तेजस्वी पद यात्रा करेंगे। इसी दौरान दोनों पद यात्रा समाप्त करने का ऐलान करेंगे। वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी मिथिलांचल में हैं। राहुल ने सीतामढ़ी में मां जानकी देवी मंदिर में पूजा कर यात्रा की शुरुआत की। राहुल के साथ तेजस्वी भी मौजूद थे। राहुल गांधी को एक दिन पहले ही जानकी मंदिर में दर्शन करना था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें अनुमति नहीं दी थी। राहुल की यात्रा गुरुवार को मोतिहारी तक जाएगी।
वोट चोरी पर राहुल ने फिर बोला हमला
वोट अधिकार यात्रा पर निकले राहुल ने सीतामढ़ी में वोट चोरी को लेकर पीएम मोदी पर अटैक किया। उन्होंने एक दिन पहले भी कहा था कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ने पूरे देश में वोट चोरी की है। इसे वे आने वाले दिनों में साबित करेंगे। राहुल ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर बेंगलुरू में वोट चोरी के सबूत दिए थे, लेकिन अब वो कई जगह वोट चोरी को साबित करेंगे। राहुल ने कहा कि गुजरात हाईटेक मॉडल नहीं वोट चोरी का मॉडल है। नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर चुनाव जीतते हैं। यह उन्होंने कर्नाटक में साबित कर दिखाया, अब कई और जगहों पर इसे साबित करेंगे।
सीजफायर के मुद्दे पर भी घेरा
राहुल गांधी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के मुद्दे पर कहा, “ट्रम्प ने कहा कि जब हिंदुस्तान पकिस्तान का युद्ध हो रहा था। मैंने फोन उठाया और नरेंद्र मोदी से कहा कि सुन ये जो तू कर रहा है। इसको 24 घंटे के अंदर बंद कर और नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे नहीं, 5 घंटे में सब कुछ रोक दिया।”