
डेन वेन निकर्क
30 सितंबर से भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा जिसमें कुल 8 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका का नाम भी शामिल है। अफ्रीकी टीम ने मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें वह अपने देश में 19 प्लेयर्स के साथ एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन भी कर रही है। वहीं इसी बीच साउथ अफ्रीकी महिला टीम के हेड कोच मंडला माशिम्बयी का बड़ा बयान सामने आया है जो 2 साल के बाद वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने रिटायरमेंट को वापस लेने वाली डेन वान निकर्क को लेकर है।
वह इस वर्ल्ड कप में हमारे प्लान का हिस्सा नहीं
साउथ अफ्रीकी महिला टीम के हेड कोच मंडला माशिम्बयी ने किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे ट्रेनिंग कैंप के दौरान मीडिया से बात करते हुए डेन वान निकर्क को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह इस वर्ल्ड कप के लिए हमारे प्लान का हिस्सा नहीं हैं और वह स्क्वाड के साथ वहां नहीं जाएंगी। हम भविष्य में उसके साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं। वह कई सीरीज में काम कर सकती है और उम्मीद है कि जब वह सभी चीजों में खुद को साबित करेंगी।
वेन निकर्क ने रिटायरमेंट वापस लेने के बाद दिया था ये बयान
अफ्रीकी महिला टीम की पूर्व कप्तान डेन वान निकर्क ने साल 2023 में अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद जब वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्होंने अपने इस फैसले को वापस लिया तो उस समय उन्होंने बयान दिया था कि मैं खिलाड़ियों के स्किल देख रही हूं, दो साल पहले की तुलना में अब बहुत बड़ा अंतर साफतौर पर देखने को मिलता है। इस समय मैं शायद बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह नहीं हूं। वहीं अफ्रीकी टीम के कोच मंडला माशिम्बयी ने निकर्क को लेकर कहा कि उन्होंने टीम की कप्तानी की है, लंबे समय तक खेला है और सफल रही हैं। उनके पास जो अनुभव है अगर वह हमारे पास नहीं होगा तो हमें उसकी कमी खलेगी जरूर।
ये भी पढ़ें
एक विकेट के लिए तरस गए मोहम्मद शमी, पूरे दिन बहाना पड़ा पसीना
भारतीय मूल का खिलाड़ी करता है सेल्समैन का काम, अब एशिया कप 2025 में संभालेगा इस टीम की कप्तानी