
करुण नायर
रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले विदर्भ की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने करुण नायर की जगह कर्नाटक के बल्लेबाज रविकुमार समर्थ को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। गणेश सतीश और करुण नायर के बाद अब रवि समर्थ विदर्भ के लिए खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बनेंगे। 32 वर्षीय रवि समर्थ ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटक के लिए खेलकर की थी, लेकिन 2024 में वह उत्तराखंड की टीम में शामिल हो गए थे।
टीम बदलने को लेकर रवि समर्थ ने क्या कहा?
क्रिकबज से बात करते हुए समर्थ ने कहा कि मैंने उत्तराखंड से एनओसी ले ली है और विदर्भ के साथ औपचारिकताओं का इंतजार कर रहा हूं। हालांकि, विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) के सूत्रों ने कहा है कि समर्थ उनके नए खिलाड़ी बनने की राह पर हैं। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले ध्रुव शौरी उनके दूसरे पेशेवर खिलाड़ी बने रहेंगे। आपको बता दें कि समर्थ अब तक 95 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रवि समर्थ के आंकड़े
2013 में अपने घरेलू करियर की शुरुआत करने के बाद, समर्थ 2023-24 सीजन तक कर्नाटक के लिए खेलते रहे, उसके बाद वे उत्तराखंड चले गए। उत्तराखंड के लिए अपने एकमात्र सीजन में, उन्होंने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी-20 फॉर्मेट में सात-सात मैच खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह उन्होंने 54 की औसत से 649 रन, लिस्ट ए क्रिकेट में 55 से अधिक की औसत से 385 रन और टी-20 में 30 से ज्यादा 184 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में समर्थ अब तक 95 मैचों में 39.72 के औसत से 6157 रन बना चुके हैं।
पिछले सीजन में करुण नायर ने विदर्भ के लिए किया था शानदार प्रदर्शन
विदर्भ की टीम आगामी रणजी सीजन से पहले नायर के रिप्लेसमेंट के तलाश में है। नायर पिछले कुछ सीजन से विदर्भ के लिए खेल रहे थे, पिछले साल वहां उनकी टीम रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब रही थी। पिछले रणजी सीजन में नायर ने 9 मैचों में 863 रन बनाए थे। लेकिन इस सीजन में वह कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। नायर से पहले, गणेश सतीश भी विदर्भ के लिए खेल चुके हैं, उन्होंने 2014-15 और 2022-23 सत्रों के बीच विदर्भ के लिए नौ मैच खेला था।
यह भी पढ़ें
जूनियर सहवाग डेब्यू मैच में नहीं दिखा पाए कमाल, चार चौके लगाने के बाद भी बनाए सिर्फ इतने रन