3 दिन में बंद हो जाएगा BSNL का 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, ये यूजर्स उठा सकते हैं फायदा


BSNL Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : BSNL
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL के 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 3 दिन बाद 31 अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी अपने इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा, फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स ऑफर करता है। कंपनी ने अपने इस प्लान को आजादी के ऑफर के तौर पर लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को महज 1 रुपये में कई सारे बेनिफिट्स ऑफर दिए जा रहे थे। भारत संचार निगम लिमिटेड ने यह ऑफर केवल खास यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।

BSNL का ऑफर

बीएसएनएल का यह 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान खास तौर पर नए यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी आजादी के मौके पर यह ऑफर लेकर आई है, जिसमें 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच BSNL का नया सिम खरीदने वालों को 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 1 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है।

इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS और 2GB डेटा मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 60GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। हालांकि, BSNL के पुराने यूजर्स इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे। कंपनी ने अपने यूजर्स की संख्यां बढ़ाने के लिए इस ऑफर को लॉन्च किया है।

ARPU बढ़ाने की तैयारी

TRAI की हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में BSNL और Vi के लाखों यूजर्स ने नेटवर्क स्विच किया है। लगातार यूजर्स की संख्यां में हो रही गिरावट को देखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यह ऑफर दिया है। सरकार BSNL के ARPU को बढ़ाने चाह रही है। इसके लिए अब हर महीने रिव्यू मीटिंग किया जाएगा।

टेलीकॉम ऑपरेटर को अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही, ARPU बढ़ाने के लिए प्लान मंहगे नहीं करने का भी निर्देश दिया गया है। कंपनी अपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भी लाखों नए मोबाइल टावर लगा रही है ताकि यूजर्स को कॉल और डेटा यूज करने में दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy S24 की औंधे मुंह गिरी कीमत, 25000 रुपये का बड़ा Price Cut





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *