
अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद
बिग बॉस-19 में आज गुरुवार के एपिसोड में घर को नया कैप्टन मिलने वाला था। लेकिन टास्क पूरे नहीं होने पर अभी तक कोई भी कैप्टन नहीं बन पाया है। हालांकि हाउस कैप्टन की रेस में अब केवल 3 ही नाम बचे हैं जिनमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद हैं। इन तीनों में से कोई एक कैप्टन बनने वाला है, जिसका खुलासा शुक्रवार के एपिसोड में किया जाएगा।
धाकड़ कंटेस्टेंट्स रहे फिसड्डी
बता दें कि अब तक के शो में जीशान कादरी और गौरव खन्ना ने काफी हल्ला मचाया है। गौरव अपने माइंड गेम्स से लोगों के जजमेंट इन्फ्लूएंस करने में सफल रहे हैं। वहीं जीशान भी अपनी मुखर आवाज से लोगों को धमकाते नजर आए हैं। लेकिन आज बिग बॉस-19 के पहले कैप्टन के ताज की रेस में ये दोनों कंटेस्टेंट्स पिछड़ गए हैं। इन दोनों ही पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को कैप्टन की लिस्ट से बाहर होना पड़ा है। हालांकि टास्क को ध्यान में रखते हुए अंदाजा लगया जा सकता है कि अशनूर कौर ही घर की नई कैप्टन बनने वाली हैं। अभिषेक बजाज भले ही कैप्टन की रेस में टॉप-3 में आ गए हैं लेकिन वोट के मामले में अभिषेक काफी पीछे हैं। कुनिका को भी अच्छे वोट मिले हैं और घर की पहली कैप्टन बन सकती हैं।
कप्तानी टास्क
कप्तानी टास्क की शुरुआत बसीर द्वारा टास्क के इन्वेस्टिगेटर के रूप में की गई और उन्होंने अमाल मलिक और मृदुल तिवारी को वोट देकर बाहर कर दिया। खेल गौरव के खिलाफ लग रहा था, लेकिन गौरव ने अपनी बुद्धि और दिमाग से खेलते हुए आखिरी राउंड तक पहुंच गए। आखिरी राउंड में, बसीर के दोस्त, नेहल चुडासमा और ज़ीशान कादरी, वोट से बाहर हो गए और अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर पहले हफ्ते के कप्तान बनने के दावेदार बन गए।
गौरव और कुनिका की दोस्ती में कड़वाहट
टीवी अभिनेता गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच पहले दिन से ही अच्छी दोस्ती देखी गई। हालांकि, बिग बॉस 19 के एपिसोड 9 में दोनों के बीच शब्दों का टकराव देखा गया। यह अभिषेक, कुनिका और अशनूर के कप्तानी टास्क के फाइनल में पहुंचने के बाद शुरू हुआ। इस दौरान गौरव, अशनूर का पक्ष लेते हुए दिखाई दिए और इससे कुनिका को ठेस पहुंची। अभिनेता ने दूसरों से अशनूर को वोट देने के लिए कहा। बाद में कुनिका ने गौरव से कहा कि जब तक वह उससे बात नहीं कर लेती, तब तक वह उससे बात न करे, क्योंकि उसे विश्वासघात महसूस हो रहा था।