
निक्की हत्याकांड
ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए 28 साल की निक्की पाल्या उर्फ निक्की भाटी की जलाकर हत्या कर दी गई और इल्जाम उसके पति विपिन भाटी पर लगा है। इस हत्याकांड की गुत्थियां लगातार उलझती जा रही हैं। सिरसा गांव में निक्की की मौत के बाद कासना पुलिस ने घर के अंदर से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है जिसको डालकर निक्की की आग लगने से मौत हुई थी। साथ ही सूत्रों के मुताबिक घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन सेकंड फ्लोर के कैमरे बन्द पाए गए हैं। जबकि गेट और बाहर दुकान के कैमरे ऑन थे जिनमें विपिन बाहर दिखाई दिया है।
पुलिस ने घर के अंदर, दुकान के बाहर लगे कैमरे, रोड के कई और कैमरों की फुटेज लेकर जांच के लिए भेजी है। दुकान में लगे कैमपे में विपिन 05.30 से 6 बजे के बीच घर के सामने वाली बेकरी से होता हुआ घर के अंदर नजर आया है।
कंचन के बयान के दोबारा होगी जांच
वहीं, इस मामले में यूपी महिला आयोग ने कल निक्की के पिता, मां और बहन कंचन से बात की है। कंचन इस केस में अहम किरदार है क्योंकि वो घर के अंदर मौजूद थी और उसके स्टेटमेंट और सीसीटीवी में बहुत फर्क है। पुलिस अब निक्की की बहन कंचन के बयान की दोबारा जांच करेगी, जिसने कथित तौर पर निक्की के जलने का वीडियो बनाया था और FIR दर्ज करवाई थी। इसके अलावा कंचन ने यह भी दावा किया था कि उसने बीच बचाव करने की कोशिश की थी।
निक्की हत्याकांड का सच क्या है?
निक्की की मौत गुरुवार, 21 अगस्त की रात को हुई थी। उसकी मौत का वीडियो उसकी बहन कंचन ने शेयर किया था जिसमें निक्की के शरीर में आग लगी है और वह सीढ़ियों से उतरती हुई दिखाई दे रही है। कंचन की शादी भी ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के उसी परिवार में हुई है और वह निक्की की जेठानी है। कंचन ने बताया कि विपिन ने निक्की के शरीर पर ज्वलीनशील पदार्थ छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। निक्की के छोटे से बेटे ने भी यही बताया है। कंचन ने यह भी कहा था कि अपनी 28 वर्षीय बहन को जलता हुआ देखकर वह बेहोश हो गई थी और अपराध के बाद परिवार के सदस्य भाग गए थे।
अस्पताल की रिपोर्ट कुछ और कह रही
निक्की को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस अस्पताल की रिपोर्ट जो सामने आई है उसमें उसकी मौत सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से हुई है। हालांकि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां सिलेंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि ज्वलीनशील पदार्थ का डिब्बा और लाइटर मिला है। वहीं, जिस वक्त घर में निक्की को आग लगी उस वक्त के सीसीटीवी में उसका पति विपिन घर के पास एक दुकान के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है।
विपिन का था अफेयर
इस मामले में एक और नया एंगल सामने आया है जिसके तहत विपिन के विवाहेतर संबंध भी थे और वह उसकी तस्वीर भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, विपिन जिस लड़की के साथ रिश्ते में था, उससे भी मारपीट किया करता था। इस तरह से इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें-
‘दोनों बहनों की Reels ने भाटी परिवार में दरार पैदा की’, निक्की हत्याकांड में पड़ोसियों का दावा