
राधिका मर्चेंट।
अंबानी परिवार ने हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी पर ‘एंटीलिया चा राजा’ का स्वागत किया। अंबानी फैमिली के छोटे बेटे-बहू यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने इस बार शादी के बाद दूसरी बार साथ में बप्पा का स्वागत किया और वो भी बेहद धूमधाम से। गणेश चतुर्थी पर बप्पा के स्वागत के बाद पंचमी को अंबानी परिवार ने बप्पा को धूमधाम से विदाई भी दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। अनंत-राधिका ने परिवार के साथ मिलकर बप्पा का विसर्जन किया। इस मौके पर दोनों रंग-गुलाल में डूबे दिखे और दोनों की मस्ती और शरारतें भी देखने को मिलीं।
अनंत-राधिका ने दी बप्पा को विदाई
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ‘एंटीलिया चा राजा’ की विदाई के कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें अंबानी फैमिली खुशी-खुशी बप्पा को विदाई देते दिखी। 28 अगस्त को एंटीलिया चा राजा का विसर्जन किया गया। इस दौरान नीता अंबानी अपनी छोटी बहूरानी राधिका मर्चेंट के साथ ट्रक में बप्पा के साथ नजर आईं। वीडियो में कहीं तो राधिका गुमसुम-गुमसुम दिखीं और फिर कहीं खुशी से चहकती नजर आईं। उनके चेहरे पर त्योहार की थकान भी देखने को मिली। वहीं अनंत अंबानी ट्रक के पीछे-पीछे पैदल चलते दिखे।
रंग-गुलाल में डूबे अनंत-राधिका और नीता अंबानी
बप्पा के विसर्जन पर राधिका ने अंबानी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गुलाल भी खेला और लोगों को धन्यवाद करते नजर आए। इस दौरान ओरी और शिखर पहाड़िया भी अंबानी फैमिली के साथ दिखे। लेकिन, अंबानी परिवार के बड़े बेटे-बहू आकाश अंबानी-श्लोका मेहता और बेटी ईशा अंबानी इस दौरान कहीं नजर नहीं आए। बप्पा को विदाई देते वक्त नीता अंबानी ने एक सुर्ख गुलाबी सूट पहना था और राधिका मर्चेंट भी सूट में सादगी भरे अंदाज में दिखाई दीं।
एंटीलिया में हर साल होता है बप्पा का स्वागत
बता दें, अंबानी परिवार हर साल गणेश चतुर्थी पर एंटीलिया में बप्पा का स्वागत करता है और उनके गणेश उत्सव में बॉलीवुड के नामी सितारे शामिल होते हैं। 2024 में भी अनंत-राधिका की शादी के बाद अंबानी फैमिली ने बहुत धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाया था, जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, सोनम कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर सहित कई नामी सितारे नजर आए थे।