
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आप वहां तरह-तरह के वीडियो देखते होंगे। सोशल मीडिया पर दिखने वाले अधिकतर वीडियो स्क्रिप्टेड होते हैं और उन्हीं सब में से कुछ प्रैंक वीडियो भी होते हैं। जिन लोगों को नहीं पता कि प्रैंक वीडियो क्या होता है, उन्हें बता दें कि यह एक तरह का मजाक ही होता है। लोग पब्लिक प्लेस में जाकर अनजान लोगों के साथ कुछ मजाक करते हैं और फिर कैमरे में उनका रिएक्शन रिकॉर्ड किया जाता है मगर कई बार लोग कुछ ऐसा मजाक कर देते हैं कि वो देखकर लोगों को गुस्सा आ जाता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग ट्रेन में चढ़ रहे हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक बंदा चढ़ता है जिसने कंधे पर एक कट्टा उठाया हुआ है और कुछ अंदर जाते ही वो कट्टे की पकड़ को ढीली कर देता है और अंदर रखा आटा लोगों पर गिरने लगता है। वो जानबूझकर आटा लोगों पर गिराता है। इसके बाद वो उतरकर वहां से भाग जाता है। उसी वीडियो में फिर एक बार ऐसा होता हुआ नजर आता है। उसमें भी लोगों पर आटा गिराया जाता है। प्रैंक के नाम पर इस तरह लोगों को परेशान करना पूरी तरह से गलत है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये लड़का सिवान स्टेशन पर यात्रियों के साथ आटा प्रैंक कर लोगों को परेशान कर रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- पकड़ कर लतिया देना चाहिए।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
थार में बैठे लोगों ने प्रकृति को हल्के में ले लिया और फिर भुगतना पड़ा नतीजा, देखें Video
दुनिया की कोई भी ताकत चचा को तम्बाकू से दूर नहीं कर सकता, नहीं यकीन तो Video देख लीजिए
