ट्रंप ने कहा ‘डेड इकोनॉमी’ तो ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब, भारत को बताया Great Opportunity


ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल- India TV Hindi
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल

Australia Reply To Dnald Trump: आस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर ‘डेड इकोनॉमी’ वाले कटाक्ष को खारिज करते हुए कहा कि उनका देश भारत को ‘शानदार अवसरों’ से भरे राष्ट्र के रूप में देखता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डॉन फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टैरिफ के विरोध में है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया पर हो या भारत पर। उन्होंने यह बात विदेश मंत्री पेनी वोंग द्वारा भारतीय वस्तुओं पर ट्रंप के अभूतपूर्व 50 प्रतिशत टैरिफ की आलोचना करने के एक दिन बाद कही है।

‘मुक्त और निष्पक्ष व्यापार में है विश्वास’

मंत्री डॉन फैरेल ने कहा कि हम एक ऐसे देश हैं जो मुक्त और निष्पक्ष व्यापार में विश्वास करते हैं। हमारा मानना है कि समृद्धि सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका मुक्त, निष्पक्ष और खुला व्यापार जारी रखना है। हम ऑस्ट्रेलिया या भारत पर टैरिफ लगाने का समर्थन नहीं करते। उन्होंने जोर देकर कहा, संरक्षणवाद कोई रास्ता नहीं है। यह मुक्त और निष्पक्ष व्यापार है। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव के बीच, फैरेल ने नई दिल्ली के साथ गहन आर्थिक जुड़ाव का भी आह्वान किया। 

‘भारत में निवेश बढ़ाने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया’

फैरेल ने पत्रकारों से कहा, “ऑस्ट्रेलिया भारत में निवेश बढ़ाने का इच्छुक है। ऑस्ट्रेलिया की तरह, भारत भी एक समृद्ध लोकतंत्र है और हम अपने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत जैसे देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। हम भारत में अपार अवसर देखते हैं।”

‘भारत के लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं खुशियां’

फैरेल ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया को अक्सर भाग्यशाली देश कहा जाता है, और खनिजों के संदर्भ में, नेट जीरो उत्सर्जन में बदलाव के लिए महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदा तत्वों की आवश्यकता होगी, और ऑस्ट्रेलिया फिर से भाग्यशाली है। हमारे पास इन सभी महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदा तत्वों का दुनिया का सबसे बड़ा या दूसरा सबसे बड़ा भंडार है। हम भारत के लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें:

‘जापान टेक पावर हाउस, भारत टैलेंट पावर हाउस’, पीएम मोदी का नया नारा: Make in India, Make for the World

जापानी महिलाओं का खांटी भारतीय अंदाज, पहनी राजस्थानी पोशाक, पीएम मोदी के स्वागत में गाया लोकगीत; देखें VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *