तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने अकेले किया गणपति का स्वागत, नील भट्ट नहीं आए नजर, फैंस ने पूछा अजीब सवाल


Aishwarya Sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AISHARMA812
ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले उनकी शादी में दरार की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। दावा किया गया कि दोनों अलग हो गए हैं। अब, ऐश्वर्या की तस्वीरों में नील की अनुपस्थिति को लेकर प्रशंसक फिर से हैरान है कि क्या सच में दोनों अलग हो गए। कुछ घंटे पहले ही ऐश्वर्या ने अपनी गणपति बप्पा की मूर्ति के साथ तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इन तस्वीरों से नील गायब थे। वायरल हो रही इन फोटोज ने एक बार फिर से उनके तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है।

ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर कीं सोलो तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने गणेश चतुर्थी मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोलो तस्वीरें अपलोड कीं। इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर का खूबसूरत एथनिक आउटफिट पहना हुआ है और बप्पा के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय। नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥’

ऐश्वर्या शर्मा की तस्वीरें यहां देखें-

ऐश्वर्या शर्मा से यूजर्स ने किए सवाल

ऐश्वर्या शर्मा द्वारा ये तस्वीरें अपलोड करने के बाद नेटिजन्स ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नील भट्ट के न होने पर उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया। एक प्रशंसक ने कमेंट किया, ‘नील कहां है? हम सभी उसे याद करते हैं, कृपया वापस मिल जाएं।’ एक दूसरे नेटिजन्स ने लिखा की, ‘नील कहां है। सच में दोनों ने तलाक ले लिया क्या।’

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा का रोमांटिक सफर

बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी। नील ने शो में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि ऐश्वर्या विलेन बनी थीं। उनका ऑफ-स्क्रीन रिश्ता तब चर्चा का विषय बन गया जब वे डेटिंग करने लगे। कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 27 जनवरी, 2021 को सगाई कर ली। दोनों ने 30 नवंबर, 2021 को शादी कर ली। ऐश्वर्या और नील ने ‘बिग बॉस 17’ में भी हिस्सा लिया था, जहां प्रशंसकों को पहली बार उनका असली रिश्ता देखने को मिला।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *