
सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर
‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार शुरुआत की है। 29 अगस्त को आई बॉलीवुड की ये रोमांटिक-कॉमेडी काफी चर्चा में बनी हुई थीं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले है ऐसे में ‘मेट्रो इन डिनो’ और ‘सैयारा’ की सफलता के बाद क्या ‘परम सुंदरी’ बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? अब इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर मूवी कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
परम सुंदरी का पहले दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की ताजा अपडेट के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ से थोड़ा ज्यादा की कमाई की है। ‘परम सुंदरी’ ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 10.64% रही। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 8.19% रही, जबकि शाम के शो में 11.45% और शाम के शो में 12.27% की मामूली वृद्धि देखी गई। यह पिछले महीने अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म ‘सैयारा’ की पहले दिन की कमाई का एक-चौथाई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ कमाए। यह कलेक्शन सिद्धार्थ की पिछली फिल्म ‘योद्धा’ की कमाई से काफी ज्यादा बेहतर है, जिसने 4.1 करोड़ कमाए थे। फिल्म भले ही पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हो, लेकिन वीकेंड पर इसे फायदा मिल सकता है।
फिल्म के बारे में
‘परम सुंदरी’ में एक दिल्ली के लड़के और केरल में जन्मीं एक लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी के अलावा, फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी हैं। फिल्म के गानों खासकर ‘परदेसिया’ को रिलीज से पहले ही काफी प्रशंसा मिली थी। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है।