बरसाती नाला पार कर रहे थे विधायक जी, तभी तेज बहाव में बह गया गनर, सामने आया हादसे का VIDEO


बरसाती नाले में बह गया गनर।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
बरसाती नाले में बह गया गनर।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बारिश के बीच कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया इलाके का दौरा करने पहुंचे। अपने दौरे के दौरान विधायक सुरेश गाड़िया एक बरसाती नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके गनर का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि वहां पर मौजूद कर्मियों ने गनर का रेस्क्यू कर लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जों वहां मौजूद किसी ने बना ली थी। 

बरसाती नाला पार करते समय हुआ हादसा

दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र का बताय जा रहा है। यहां भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है और रास्ता बंद हो गया है। वहीं बाढ़ से हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। इसी बीच आपदा प्रभावित गांवों का हाल जानने के लिए कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया भी इलाके में पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र का दौरा करते हुए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, दौरे के समय एक उफनते बरसाती नाले को पार करते वक्त विधायक का गनर तेज बहाव में बह गया। 

सामने आया घटना का वीडियो

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं थोड़ी देर बाद विधायक के गनर को अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में गनर को मामूली चोटें भी आई हैं, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने आपदा की इस कठिन घड़ी में विधायक द्वारा खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने की सराहना की। सुरेश गड़िया ने प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया और राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। (इनपुट- भूपेंद्र रावत)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *