‘मस्जिदों और दरगाहों को दी जाए मुफ्त बिजली’, औवैसी ने खास मौके के लिए CM रेड्डी से की मांग


Milad-un-Nabi 2025, Asaduddin Owaisi, Telangana free electricity mosques- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी।

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी कि AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और मरकजी मिलाद जुलूस कमेटी के नेताओं ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मिलाद-उन-नबी के मौके पर प्राचीन मस्जिदों और दरगाहों को मुफ्त बिजली देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने 5 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के दिन मस्जिदों और दरगाहों को सजाने और 14 सितंबर को जुलूस निकालने की इजाजत देने का भी अनुरोध किया।

CMO की ओर से जारी बयान में कही गई ये बात

मुख्यमंत्री कार्यालय यानी कि CMO की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मुलाकात में असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। ओवैसी ने कहा, ‘मिलाद-उन-नबी का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास है। हम चाहते हैं कि इस मौके पर मस्जिदों और दरगाहों को सजाने के लिए सरकार मुफ्त बिजली दे। साथ ही, जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की अनुमति भी दी जाए।’

आंध्र प्रदेश में गणेश उत्सव के लिए मुफ्त बिजली

दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश सरकार ने भी धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी. रवि कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने गणेश चतुर्थी के लिए 15,000 गणेश पंडालों को मुफ्त बिजली देने के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट रखा है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मकसद यह सुनिश्चित करना है कि गणेश चतुर्थी के दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के चलें।’ मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन सरकार न केवल कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है, बल्कि संपत्ति सृजन पर भी ध्यान दे रही है।

पिछली सरकार पर उर्जा मंत्री ने साधा निशाना

ऊर्जा मंत्री ने पूर्ववर्ती YSRCP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 से 2024 तक की सरकार ने आंध्र प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया और अधूरी योजनाओं से लोगों को गुमराह किया। इस तरह देखा जाए तो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, दोनों ही राज्य धार्मिक आयोजनों को समर्थन देने के लिए कदम उठा रहे हैं। जहां तेलंगाना में ओवैसी और उनकी टीम मिलाद-उन-नबी के लिए मस्जिदों को मुफ्त बिजली और जुलूस की इजाजत की मांग कर रही है, वहीं आंध्र प्रदेश में गणेश चतुर्थी के लिए पंडालों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। (PTI)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *