लाख तानों के बाद सुधर गईं जया बच्चन! बदले तेवर देख नहीं होगा यकीन, बोलीं- जब मैं तैयार नहीं होती तो…


jaya bachchan- India TV Hindi
Image Source : @AINEWSHUBUPDATES/INSTAGRAM
जया बच्चन।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल मिजाज और पपराजी पर भड़कने के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कैमरे की फ्लैश लाइट, बिना अनुमति ली गई तस्वीरें और सेल्फी की कोशिशें, इन सब पर उनका तीखा रिएक्शन किसी से छुपा नहीं है। कई बार तो उन्होंने फैंस तक को फटकार लगा दी, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। हालांकि अब लगता है कि जया बच्चन का व्यवहार बदल रहा है। सोशल मीडिया पर उनका एक थोड़ा पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपराजी के साथ पहले से कहीं ज्यादा सहज नजर आ रही हैं।

जब पैप्स से मिलीं जया बच्चन

यह वीडियो एक फैशन इवेंट का है, जहां वह डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के शो में पहुंची थीं। वीडियो में देखा गया कि जब जया इवेंट से बाहर निकल रही थीं तो बाहर खड़े पपराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए तैयार थे। आमतौर पर ऐसे मौकों पर वो तेजी से निकल जाती हैं या नाराजगी जताती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रुककर न सिर्फ कैमरों के लिए पोज किया, बल्कि मुस्कुराते हुए संवाद भी किया। जया ने आगे बढ़कर कहा, ‘अभी क्या है, जब ऐसा ऑर्गनाइज़्ड होता है ना (फोटो सेशन की ओर इशारा करते हुए) तो मैं फोटो देने के लिए तैयार रहती हूं। लेकिन जब पर्सनल कुछ होता है, आप लोग चोरी-छुपे फोटो लेते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता।’

यहां देखें वीडियो 

एक्ट्रेस ने मीडिया से कही ये बात

एक पत्रकार ने जब अपने साथी को बातचीत रिकॉर्ड करने से रोका तो जया ने मुस्कुरा कर कहा, ‘जब मैं तैयार हूं, तब ठीक है।’ इसी दौरान अबू जानी भी उनके साथ आ गए और जया ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘जब मैं तैयार नहीं होती, आप लोग फोटो लेते हो तो फिर… रंग निकलते हैं’, और जोर से हंस पड़ीं। उनका ये बदला हुआ अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा, ‘लगता है अमिताभ बच्चन ने क्लास ली है’, तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पूरे परिवार की क्लास लग गई है!’ एक और कमेंट था, ‘आखिरकार समझदारी आ ही गई।’

राजनीति में व्यस्त हैं जया बच्चन

काम के मोर्चे पर जया बच्चन फिलहाल अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं। फिल्मों में उनकी आखिरी झलक करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने दमदार अभिनय किया। इस वीडियो ने न सिर्फ जया की छवि में नर्मी का संकेत दिया है, बल्कि उनके साथ मीडिया के रिश्तों में भी एक नया मोड़ ला दिया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *