
आर माधवन।
बॉलीवुड और साउथ में अपने अभिनय का डंका बजाने वाले आर माधवन इन दिनों लेह में हैं और यहां एक परेशानी में फंस गए हैं। इसकी जानकारी खुद आर माधवन ने दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह लेह में बारिश में फंस गए हैं और इससे पहले भी जब वह यहां आए थे तो ऐसी ही समस्या में फंस गए थे। इन दिनों लेह में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते हवाई यात्राएं प्रभावित हैं और इसी के चलते आर माधवन लेह में फंस गए हैं।
लेह में फंसे आर माधवन
लेह की मूसलाधार बारिश और बर्फबारी में इन दिनों कई लोग फंसे हुए हैं और इनमें आर माधवन का नाम भी शामिल है। आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह लेह में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते यहां फंस गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 साल पहले भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। अभिनेता को लेह के हालात देखने के बाद 2009 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 ईडियट्स’ की शूटिंग के दिनों की याद आ गई।
माधवन को याद आए 3 ईडियट्स की शूटिंग के दिन
आर माधव ने बताया कि जब वह लेह में 3 ईडियट्स की की शूटिंग कर रहे थे, तब भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेह की एक खूबसूरत सी तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘लेह में एक बार फिर फंस गया। कोई फ्लाइट्स नहीं… 17 साल बाद फिर वही बारिश।’ इसी के साथ उन्होंने ढेर सारे इमोजी भी पोस्ट किए हैं। आर माधवन आखिरी बार 2008 में लेह पहुंचे थे, जहां उन्हें पैंगोंग झील में 3 ईडियट्स की शूटिंग करना था। उनके साथ इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर और शरमन जोशी जैसे कलाकार लीड रोल में थे।
आर माधवन का पोस्ट
4 दिन से बारिश के कारण एयरपोर्ट बंद
बता दें, लद्दाख के पहाड़ों पर इन दिनों भारी बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। लेह में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते तमाम उड़ाने रद्द हैं और यही वजह है कि लेह में इन दिनों पूरा जनजीवन थम गया है। आर माधवन भी इन दिनों कुछ ऐसे ही हालातों का सामना कर रहे हैं। माधवन ने उम्मीद जताई की जल्दी ही हालात ठीक होंगे और वह अपने घर वापस जा पाएंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन को हाल ही में ‘आप जैसा कोई’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ फातिमा सना शेख लीड रोल में थीं और अब माधवन ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।