हरभजन सिंह बनाम श्रीसंत: 17 साल पुराना थप्पड़ वाला वीडियो अब आया सामने, पहली बार आप भी देख लीजिए


Harbhajan Singh and Sreesanth- India TV Hindi
Image Source : @FANPOINTOFVIEWS SCREEN GRAB
हरभजन सिंह और श्रीसंत

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल अब करीब 18 साल पुरानी हो गई है। पहले सीजन से लेकर अब तक हर साल दुनियाभर के खिलाड़ी भारत आकर इस लीग का हिस्सा होते हैं और नए नए रिकॉर्ड बनाते हैं। जब पहली बार साल 2008 में आईपीएल का आयोजन हुआ था, तब एक बड़ा कांड हो गया था। मैच खत्म होने के बाद भारत के ही दो खिलाड़ी हरभजन सिंह और श्रीसंत आमने सामने आ गए थे। उसी में हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी गूंज कई साल तक ​क्रिकेट की दुनिया में रही। हालांकि इसका वीडियो सामने नहीं आ पाया था। अब ये वीडियो आ गया है और सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रहा है। आप भी इस वीडियो को यहां इसी खबर में देख सकते हैं। 

ललित मोदी ने जारी किया वीडियो

आईपीएल 2008 यानी पहले ही सीजन में एक ऐसी घटना हुई, जिसकी चर्चा कई साल तक चली, लेकिन जो कुछ भी हुआ, उसका वीडियो सामने नहीं आ पाया था, लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर वायरल है। उस साल मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला हुआ। तब मुंबई के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने पंजाब के एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। मीडिया में इसे बाद में स्लैपगेट के नाम से जाना जाता है। इस बीच आईपीएल के जनक माने जाने वाले और इसके पूर्व अध्यक्ष ​ललित मोदी ने इसका वीडियो जारी किया है, जो अब ​तक छिपा हुआ था। 

माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट में जारी हुआ वीडियो

ललित मोदी को भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है और वे कई साल से भारत से बाहर ही रह रहे हैं। हालांकि बीच बीच में वे कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे चर्चा में आ जाते हैं। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट किया है। जिसे बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट के नाम से जाना जाता है। इसी दौरान ललित मोदी ने इस वीडियो फुटेज को जारी किया है। 

हरभजन सिंह खेद भी व्यक्त कर चुके हैं

इसी दौरान बातचीत करते हुए ललित मोदी ने बताया कि मैच खत्म हो चुका था, यहां तक कि कैमरे भी बंद ​थे। हालांकि ललित का सुरक्षा कैमरा चालू था, इसी दौरान जो कुछ भी हुआ, उसका वीडियो बन गया। इसके बाद जब ललित से इसका वीडियो जारी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक इस वीडियो को जारी नहीं किया है, इसे सामने आने में करीब 18 साल लग गए। हालांकि बीच में एक बार हरभजन सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर खेद भी व्यक्त किया था। हरभजन ने कहा था कि ये एक ऐसा मौका था, जिसे वे अपने जीवन से हटाना चाहते हैं। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *