
दानिश मालेवर
भारत के घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2025 में इस समय सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सेंट्रल जोन की तरफ से दानिश मालेवर और रजत पाटीदार ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। मालेवर ने दोहरा शतक लगाकर गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं।
दानिश मालेवर ने लगाया दोहरा शतक
21 साल के दानिश मालेवर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। वह विरोधी गेंदबाजों के सामने किसी दीवार की तरह खड़े रहे और सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले दिन 219 गेंदों में कुल 198 रन बनाए थे, जिसें 35 चौके और एक छक्का शामिल रहा था। अब मैच के दूसरे दिन अपने स्कोर में दो रन जोड़ते ही उन्होंने डबल सेंचुरी जड़ दी है। अभी वह क्रीज पर 203 रन बनाकर मौजूद हैं।
विदर्भ की टीम को जिताया था खिताब
दानिश मालेवर का जन्म 8 अक्टूबर 2003 में नागपुर में हुआ था। वह पहली बार सुर्खियों में साल 2024 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आए थे। तब उन्होंने मुंबई की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में 79 रनों की जुझारू पारी खेली थी। इसके बाद फाइनल में तो वह अलग ही रंग में दिखे और उन्होंने पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाए। उन्होंने अकेले दम पर विदर्भ की टीम को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। 21 साल की उम्र में ही मालेवर ने दिखाया है कि उनके पास क्रीज पर टिकने की गजब क्षमता मौजूद है।
रजत पाटीदार ने खेली 125 रनों की पारी
दानिशा मालेवर से पहले नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गेंदों में 125 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और तीन छ्कके शामिल रहे। यश राठौड़ ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं आर्यन जुयाल ने 60 रन बनाए थे। नॉर्थ ईस्ट जोन की तरफ से आकाश चौधरी और फेरोइजाम जोतिन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। सेंट्रल जोन की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर अभी तक 441 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
National Sports Day क्यों मनाया जाता है? साल 2025 की रखी गई ये थीम; एक क्लिक में जानें सबकुछ
एशिया कप 2025 से पहले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगा पाकिस्तान, जानें भारत में कैसे देखें LIVE