BSNL के इस WiFi प्लान ने उड़ाई निजी कंपनियों की नींद, 1 महीने फ्री में जी भर के चलाएं इंटरनेट


BSNL- India TV Hindi
Image Source : BSNL
बीएसएनएल

BSNL लगातार अपने यूजर्स के लिए ऑफर पेश कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर पेश किया है। अब कंपनी ने ब्रॉडबैंड यानी WiFi यूजर्स के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। इसमें यूजर्स को एक महीने तक फ्री में इंटरनेट डेटा और कॉलिंग ऑफर की जा रही है। कंपनी अपने Bharat Fiber प्लान यूजर्स के लिए यह ऑफर लेकर आई है।

BSNL का नया ऑफर

भारत संचार निगम लिमिटेड के फाइबर बेसिक, फाइबर बेसिक नियो प्लान यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा। ये दोनों कंपनी के शुरुआती प्लान हैं, जिनके लिए हर महीने क्रमशः 499 रुपये और 449 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। कंपनी के बेसिक प्लान में यूजर्स को 60Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 3300GB डेटा मिलता है। इसके बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा।

BSNL अपने फाइबर बेसिक नियो प्लान में यूजर को 100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यूजर्स को यह डिस्काउंट तीन महीने तक मिलेगा। इस तरह से यूजर को हर महीने 399 रुपये में यह प्लान मिलेगा। इस तरह से कुल 300 रुपये बचाए जा सकते हैं यानी आप लगभग एक महीने फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं।

वहीं, 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 50Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को 399 रुपये में ये वाला प्लान भी मिलेगा।

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL यूजर्स इस ऑफर का लाभ 30 सितंबर तक ले सकते हैं। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह ऑफर सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध नहीं है। चुनिंदा टेलीकॉम सर्किल में ही यूजर्स इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यूजर्स BSNL की वेबसाइट और सेल्फ केयर ऐप के जरिए इस ऑफर को चेक कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें –

AKAI ने लॉन्च किया 75 इंच का 4K LED TV, 13990 रुपये से शुरू है कीमत, मिलते हैं तगड़े फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *