
रिलायंस जियो एजीएम
Reliance के 48नें AGM में कंपनी ने टेक्नोलॉजी को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कीनोट में बताया कि रिलायंस का फोकस डीपटेक इनोवेशन पर रहेगा। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल रिवॉल्यूशन पर फोकस कर रही है। जियो ने Google और Meta जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। कंपनी ने अपने Jio AI Cloud को जियो क्रिएट हब के तौर पर डेवलप करने की योजना बनाई है।
Jio AI Cloud
जियो एआई क्लाउड में यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अब इसमें कई नए फीचर्स जोड़ने जा रही है, जो इसे एक क्रिएट हब बना देगा। जियो क्लाउड में एआई बेस्ड फीचर्स जोड़े जाएंगे जो यूजर्स के वॉइस कमांड के आधार पर क्लाउड में स्टोर फोटोज दिखाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को स्क्रीनशॉट्स, डेली फोटोज को ऑटोमैटिकली सेग्रिगेट किया जाएगा, ताकि यूजर्स को जरूरी डॉक्यूमेंट्स और तस्वीर आदि ढूंढ़ने में दिक्कत न हो। कंपनी इसमें एआई बेस्ड टूल्स जोड़ेगी, जो उनके क्लाउड में स्टोर फोटोज को एडिट करने के साथ-साथ उससे शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने की आजादी देगा।
कंपनी ने अपने AGM में बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि आज जियो के पास 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी पिछले 9 साल में 0 से 50 करोड़ फैमिली मेंबर्स का सफर पूरा कर लिया है। 2026 में लॉन्च होने वाली टेलीकॉम कंपनी ने पिछले 9 साल में फ्री वॉइस कॉल, वीडियोज, डिजिटल पेमेंट्स, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और 5G सर्विस लॉन्च किया है। कंपनी आगे चलकर AI रिवॉल्यूशन लाने का काम करेगी।
नई घोषणाएं
जियो के पास मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड के अलावा जियो टीवी, जियो टीवी ओएस जैसी सर्विसेज हैं, जो यूजर्स को अफोर्डेबल प्राइस में ऑफर किया जाता है। कंपनी ने AGM में बताया कि जियो जल्द ही भारत के अलावा विदेशों में भी अपनी सर्विसेज शुरू करने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने Jio Cloud PC, Jio Frames और Reliance Intelligence जैसे फीचर्स की भी घोषणा की है। कंपनी अपने OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar में एआई वॉइस असिस्टेंट फीचर जोड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें –
Jio का धमाका, लॉन्च किया AI वाला चश्मा, जहां देखेंगे वहां की ले सकते हैं तस्वीर, बना सकते हैं वीडियो