
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
एक दिन में सोशल मीडिया पर न जानें कितने ही वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं। जितने भी लोग सोशल मीडिया पर हैं, उसमें से बहुत सारे लोग दिन भर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। वहीं कई सारे पेज और अकाउंट ऐसे हैं जो अलग-अलग वीडियो और फोटो खोजकर पोस्ट कर देते हैं। जो भी वीडियो और फोटो, सबसे ज्यादा यूनिक या फिर नए होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप सभी तरह के वीडियो और फोटो देखते ही होंगे। इसमें वायरल पोस्ट भी शामिल रहते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उसमें ऐसा क्या है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि नजर आ रहा आदमी कुछ महिलाओं को दिखाता है जो पूरी तरह से सजी हुई हैं। उसमें से एक को दिखाते हुए वो कहता है कि, ‘ये देखिए पहले इनसे किए शादी।’ इसके बाद वो दूसरी महिला को दिखाता है और बोलता है, ‘फिर इससे किए।’ इसके बाद वो तीसरी महिला को दिखाते हुए बोलता है, ‘इसके साथ पकड़कर करा दी, पहले इसको बुलाकर इसके मां-बाप बोले कि लड़का कुंवारा हैं और पकड़कर ब्याह करा दिया, बाद में पता चला कि पहले से ही दो किया हुआ है।’ तीनों महिलाएं वीडियो में हंसती हुई नजर आ रही हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई के पास प्रीमियम मोड ऑफ लाइफ है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पुराने राजाओं की जिंदगी जी रहा ये तो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
36 के 36 गुण मैच हो गए! पति और पत्नी का वायरल Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
दिल टूटे आशिक से सलाह मांगने पर ऐसा ही जवाब मिलता है, आप भी देखें वायरल पोस्ट
