
शुभमन गिल और रोहित शर्मा
एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है, जिसमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्लेयर्स एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए 4 सितंबर को दुबई पहुंच जाएगी। वहीं उससे पहले कुछ प्लेयर्स को अपना फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा जिसमें उपकप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी करने के साथ गिल को एशिया कप में उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन इंग्लैंड दौरे से वापस लौटने के बाद टेस्ट कप्तान शुभमन गिल फ्लू होने के कारण दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए। अब बीसीसीआई ने उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया है, जिसमें उनके अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित अन्य भारतीय प्लेयर्स का नाम भी शामिल है।
रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज भी सीओई पहुंचे
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी फिटनेस टेस्ट के लिए सीओई पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार सभी का फिटनेस टेस्ट 31 अगस्त को हो सकता है, जिसमें सभी की नजरें रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट पर रहने वाली हैं। टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने के ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, ऐसे में रोहित उस सीरीज में खेलेंगे या नहीं इस फिटनेस टेस्ट के बाद साफ हो जाएगा।
बुमराह को भी देना होगा अपना फिटनेस टेस्ट
इंग्लैंड के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय के बाद टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए दिखने वाले हैं। बुमराह भी सीओई पहुंच गए हैं, जिसमें उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर भी अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए पहुंचे हैं। इसमें से यशस्वी जायसवाल एशिया कप के लिए रिजर्व प्लेयर में शामिल हैं, लेकिन वह मुख्य स्क्वाड के साथ दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें
35 साल के भारतीय क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम का थामा हाथ
शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे, टी20 क्रिकेट में कर डाला ऐसा कमाल