‘परम सुंदरी’ ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन! 7 घंटों में सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म की बिकी इतनी टिकट


janhvi kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FILMFARE
जाह्नवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा

‘परम सुंदरी’ ने आखिरकार अपना परदेसिया वाला खुमार बिखेर दिया है और दर्शक दूसरे दिन भी फिल्म देखने सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में पहुंचे। पिछले सात घंटों में, फिल्म की टिकट बिक्री पहले दिन की तुलना में लगभग 45% बढ़ गई है। यहां तक कि सुबह और दोपहर की बुकिंग में भी बढ़ोतरी देखी गई है। 29 अगस्त, 2025 को रिलीज हुई ‘परम सुंदरी’ की टिकटों के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ने जहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ कमाए थे तो वहीं, दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर का चला जादू

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री दूसरे दिन टिकट खिड़की पर कमाल करती दिख रही है। हालांकि, इस रोमांटिक कॉमेडी ने पहले दिन 115.58 हजार टिकट बेचे, लेकिन दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक इसकी टिकट बिक्री का लगभग 37% हिस्सा पहले ही दर्ज हो चुका है।

परम सुंदरी की दूसरे दिन की कमाई

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, दूसरे दिन शनिवार, 30 अगस्त को ‘परम सुंदरी’ ने सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बुक माय शो पर लगभग 43.5 हजार टिकट बेचे। यह पिछले दिन इसी समय के दौरान हुई 30 हजार टिकटों की बिक्री से 45% ज्यादा है। उम्मीद है कि शाम और रात के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी में इजाफा होगा। तरण आदर्श ने हाला ही में बताया कि ‘परम सुंदरी’ का शुरुआती कलेक्शन 7.25 करोड़ था जो शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से ज्यादा था।

रोमांटिक कॉमेडी की ऑक्यूपेंसी

तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी ने दूसरे दिन पहले दिन की तुलना में बेहतर ऑक्यूपेंसी दर्ज की। फिल्म के सुबह के शो में 9.6% ऑक्यूपेंसी रही। दोपहर के शो में 87% की बढ़ोतरी देखी गई और चूंकि कल रविवार है। इसलिए रात के शो में यह ऑक्यूपेंसी और बढ़ सकती है। शाम 9 बजे तक सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8.29 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में अभी तक फिल्म ने 15.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जो पहले दिन से अधिक है। दिल्ली-एनसीआर में फिल्म के 1233 शो थे, लेकिन ऑक्यूपेंसी सिर्फ 14.50% रही। बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रही।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *