बेंगलुरु भगदड़: RCB ने किया मुआवजे का ऐलान, जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपए की मदद


bengaluru stampede- India TV Hindi
Image Source : GETTY
बेंगलुरु भगदड़ के दौरान की तस्वीर

आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर जीता था। इसके बाद ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बहुत सारे क्रिकेट फैंस जमा हो गए और वहां पर भगदड़ मच गई। इसी वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी। अब आरसीबी की टीम ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

आरसीबी ने जान गंवाने वाले परिवारों को दी आर्थिक मदद

आरसीबी की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि 4 जून 2025 को हमारा दिल टूट गया था। हमने आरसीबी परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया, जो हमारा हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हम सभी की यादों में गूंजती रहेगी। कोई भी सहयोग उनके द्वारा छोड़ी गई जगह को कभी नहीं भर सकता। लेकिन पहले कदम के रूप में और गहरे सम्मान के साथ, आरसीबी ने उनके परिवारों को ₹25-25 लाख की राशि दी है। सिर्फ आर्थिक मदद के तौर पर नहीं, बल्कि एकता और निरंतर देखभाल के वादे के तौर पर। आरसीबी की तरफ से बताया गया है कि यह आरसीबी केयर्स की भी शुरुआत है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।

मुंबई के मैदान से शिफ्ट किए महिला वर्ल्ड कप के मैच

भगदड़ के बाद कर्नाटक सरकार ने डी कुन्हा आयोग का गठन किया था। इसके बाद आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित है। इसके बाद महिला वर्ल्ड कप 2025 के बेंगलुरु में होने वाले मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। अब मैच नवी मुंबई के मैदान पर खेले जाएंगे।

आरसीबी ने पहली बार जीता था खिताब

आरसीबी का बड़ा फैन बेस है और यह टीम साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रही है। टीम के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और फॉफ डु प्लेसिस जैसे प्लेयर्स रहे हैं। लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। इसके बाद हर तरफ जश्न मना और स्वागत समारोह में जब प्लेयर्स आए, तो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए टूट पड़े। बाद में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें:

छोटी सी पारी से कायरन पोलार्ड का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे, टी20 क्रिकेट में कर डाला ऐसा कमाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *