
चीन के त्येनजिन में पीएम मोदी, चीनी महिला ने जताई खुशी
त्येनजिन: पीएम मोदी चीन के त्येनजिन शहर में पहुंच चुके हैं। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की चीन यात्रा से खुद चीन के लोग भी काफी उत्साहित दिखे। एक चीनी महिला, जिसके पति भारतीय हैं, ने पीएम मोदी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद चीनी महिला ने कहा, “आज हम मोदी जी से मिलकर बहुत खुश हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं, मैं लगभग रो पड़ी। मैं मोदी से प्यार करती हूं, मैं भारत से प्यार करती हूं।”
2 दिन के चीन दौरे पर हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी 2 दिन के लिए चीन के दौरे पर हैं। वह शनिवार को चीन के त्येनजिन शहर पहुंचे हैं। यहां वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के शिखर सम्मेलन (समिट) में हिस्सा लेंगे। रविवार को वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ये मुलाकात अहम साबित हो सकती है क्योंकि अमेरिका के द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ के बाद भारत और चीन के नेता आपस में मिल रहे हैं। इस दौरान टैरिफ को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
अमेरिका को लग सकती है मिर्ची!
कहा जा रहा है कि भारत और चीन के प्रतिनिधियों की इस मुलाकात से अमेरिका को मिर्ची लग सकती है क्योंकि उसने भारत और चीन दोनों पर ही भारी टैरिफ लगाया है और उसके इस फैसले के बाद दोनों देश के नेता आपस में मिल रहे हैं।
SCO शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा। दोनों नेता (पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग) चीन में 7 साल बाद आमने-सामने की बैठक करेंगे। जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प होने के बाद भारत और चीन के रिश्तों में खटास आई थी लेकिन बीते साल कजाकिस्तान में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच सहज मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच संबंध सुधरने लगे थे।