
सलमान खान और प्रणीत मोरे
बिग बॉस-19 का पहला हफ्ता पूरा होने जा रहा है और आज पहली बार वीकेंड का वार प्रीमियर होगा। सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएंगे और पूरे हफ्ते का जायजा लेंगे। जियो हॉटस्टार ने इसका प्रोमो भी अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया है। इस प्रोमो में सलमान खान के आते ही घर का तापमान बढ़ता हुआ दिख रहा है। सलमान खान ने प्रणीत मोरे को जमकर फटकार लगाई है। इतना ही नहीं सलमान खान के ऊपर जोक्स मारने को लेकर प्रणीत को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। प्रोमो में प्रणीत का उतरा चेहरा इसकी गवाही दे रहा है।
आज आएगा वीकेंड का वार
बता दें कि बिग बॉस-19 में आज पहला हफ्ता है जब वीकेंड का वार देखने को मिलेगा। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान स्टेज पर आएंगे और घरवालों के पूरे हफ्ते पर बातचीत होगी। कुनिका सदानंद घर की पहली कैप्टन बनी हैं और उन्होंने अभिषेक बजाज के साथ अशनूर को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। बिग बॉस-19 के घर में एक हफ्ते का समय बीत चुका है और अब तक काफी बवाल देखने को मिला है। अब घरवाले एक दूसरे से परिचित हो गए हैं और करीबी भी बढ़ने लगी है। अब शो अपने दोस्ती और दुश्मनी के फेज में बढ़ने लगा है।
सलमान खान पर प्रणीत मोरे ने सुनाए थे जोक्स
बता दें कि प्रणीत मोरे एक स्टेंडअप कॉमेडियन हैं और अब तक कई शो कर चुके हैं। इससे पहले भी प्रणीत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सलमान खान को लेकर कुछ जोक्स सुनाए थे। शायद इन्ही जोक्स को लेकर सलमान खान ने प्रणीत को फटकार लगाई है। हालांकि अभी तक इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन प्रोमो में प्रणीत को फटकार पड़ती दिख रही है। अब आज शनिवार को वीकेंड के वार का पहला दिन है और सलमान खान को स्टेज पर देखने के लिए फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि इस वीकेंड के वार पर किस किसकी क्लास लगती है और कौन अपने गेम को लेकर तारीफें बटोरता है।