
वायरल हो रहा भ्रामक दावा
सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो और फोटो गलत दावों के साथ शेयर और अपलोड किए जाते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही भ्रामक वीडियो और फोटों की सत्यता की जांच करती है।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म में वायरल हो रहे वीडियो में एक युवती दावा कर रही है, ‘राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, देवर और फिर पति के साथ संबंध बनाना होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।’ इस वायरल वीडियो को लेकर एक्स पर लोग काफी कुछ लिख रहे हैं। ये वायरल वीडियो किसी पॉडकास्ट का है।
पुलिस से कार्रवाई करने की मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शालू कंवर नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘पब्लिसिटी पाने के लिए लोग जो मन में आए, वो अनाप-शनाप बकते रहते हैं। ऐसी ही बकवास ये लड़की कर रही है। हमारे राजस्थान को बदनाम कर रही है।’ इसके साथ ही एक्स यूजर ने राजस्थन पुलिस (@RajPoliceHelp, @PoliceRajasthan) को एक्स हैंडल पर मेंशन भी किया है। शालू कंवर नाम की यूजर ने कहा कि कृपया संज्ञान लें और इस बददिमाक लड़की के खिलाफ कार्यवाही करें।
वायरल महिला का अजीबोगरीब दावा
पूरी तरह फर्जी, झूठा और भ्रामक है दावा
इस वायरल वीडियो पर राजस्थान पुलिस ने संज्ञान में लिया है। राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।’
इस तरह युवती का वायरल दावा पूरी तरह फर्जी पाया गया है। जो कि सिर्फ सोशल मीडिया में व्यूज और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा किया गया है।