Monthly Subscribers Data: TRAI ने जारी किया जुलाई का डेटा, तेजी से बढ़े MNP कराने वाले यूजर्स


Telecom Users in India- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
मोबाइल यूजर्स की संख्यां

Monthly Subscribers Data: TRAI ने जुलाई महीने के टेलीकॉम यूजर्स का डेटा जारी कर दिया है। जुलाई में MNP कराने वाले यूजर्स की संख्यां में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है। जियो और एयरटेल एक बार फिर से लाखों यूजर्स जोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं, वोडाफोन-आइडिया को तगड़ा झटका लगा है। जबकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के भी काफी यूजर्स कम हुए हैं। ट्राई के डेटा के मुताबिक, भारत में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 117 करोड़ के पास पहुंच गया है।

117 करोड़ मोबाइल यूजर्स

TRAI का यह डेटा 31 जुलाई 2025 तक का है। इसके मुताबिक, भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां 116.35 करोड़ पहुंच गई है। जून में यह संख्यां 116.03 करोड़ थी। मोबाइल यूजर्स की संख्यां में 0.04% का मंथली ग्रोथ देखा गया है। वहीं, कुल वायरलेस यूजर्स (मोबाइल + 5G FWA) की संख्यां 117.08 करोड़ से बढ़कर 117.19 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें कुल 0.09% का इजाफा हुआ है।

नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5G FWA यूजर्स की संख्यां 8.4 मिलियन यानी 84 लाख के पार पहुंच गई है। जून में ये 7.8 मिलियन यानी 78 लाख थी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमशः 5.02 मिलियन और 3.38 मिलियन 5G FWA यूजर्स की संख्यां बढ़ी है। जियो के पास सबसे ज्यादा 6.4 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं, एयरटेल 5G FWA यूजर्स की संख्यां 1.9 मिलियन है।

जियो और एयरटेल की धूम

कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो जियो ने सबसे ज्यादा 4.8 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, एयरटेल ने भी 4.6 लाख नए यूजर्स बनाए हैं। वोडाफोन-आइडिया ने सबसे ज्यादा 3.5 लाख यूजर्स खोए हैं। वहीं, बीएसएनएल के यूजर्स भी 1 लाख कम हुए हैं। BSNL ने भी अपनी 5G FWA सर्विस कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों में लॉन्च की है। हैदराबाद में कंपनी ने पिछले महीने इस सर्विस को सबसे पहले सॉफ्ट लॉन्च किया है।

किसका कितना मार्केट शेयर?

रिलायंस जियो 41.04 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ देश का नंबर 1 टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है। कंपनी के पास 47.75 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। वहीं, एयरटेल का मार्केट शेयर 33.65 प्रतिशत है और इसके यूजर्स की संख्यां 39.1 करोड़ है। वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर सिमटकर 17.52 प्रतिशत रह गया है। कंपनी के पास 20.3 करोड़ यूजर्स हैं। BSNL का मार्केट शेयर भी कम हुआ है। कंपनी के पास 9.3 करोड़ यूजर्स हैं और मार्केट शेयर 7.77 प्रतिशत है।

तेजी से बढ़े MNP यूजर्स

भारत में टेलीकॉम यूजर्स की संख्यां लंबे समय से स्लो रेट में बढ़ रही है। टेलीकॉम यूजर्स एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। वहीं, नए यूजर्स की संख्यां में ज्यादा ग्रोथ नहीं है। जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, MNP कराने वाले यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़े हैं। इस दौरान 15.41 मिलियन यूजर्स ने एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में शिफ्ट किया है।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy A17 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें AI फीचर वाले सस्ते फोन की कितनी है कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *