Pawan Singh Controversy: पवन सिंह को एक्ट्रेस का कमर छूना पड़ा भारी, अंजलि ने तोड़ी चुप्पी, भोजपुरी इंडस्ट्री को कहा अलविदा


Pawan Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANJALIRAGHAVONLINE
पवन सिंह की अश्लील हरकत पर बोलीं अंजलि राघव

हरियाणवी संगीत वीडियो में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस अंजलि राघव ने एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने हालिया रिलीज हुए गाने ‘सैंया सेवा करे’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ में आयोजित एक इवेंट के दौरान उनकी कमर को गलत तरीके से छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने उनकी अश्लील हरकत की निंदा की और घोषणा की कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। अंजलि ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद से वह चिंतित हैं और लगातार लोग उन्हें एक्शन लेने को कह रहे हैं। कुछ सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने मंच पर जाकर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की या उन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारा, बल्कि खुद मुस्कुराती क्यों दिखीं।

पवन सिंह की अश्लील हरकत से परेशान अंजलि राघव

शनिवार को अंजलि ने वीडियो शेयर कर मंच पर बिना सहमति के उन्हें छूने के लिए पवन की आलोचना की थी। उन्होंने हिंदी में कहा, ‘मैं दो दिनों से बहुत परेशान हूं। मुझे डीएम किया जा रहा है जो लखनऊ वाला हादसा हुआ, उसमें मैंने कुछ क्यों नहीं बोला, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा और कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं… कुछ मीम्स पर लिख रहे हैं, ये तो हंस रही थी, मजा ले रही थी। क्या पब्लिक में कोई मुझे टच करके जाएगा तो मुझे खुशी होगी?’

अंजलि राघव संग पवन सिंह ने क्या किया था?

उन्होंने आगे बताया कि जब वह लखनऊ में मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं, तो पवन ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ लगा हुआ है। उन्हें एहसास हुआ कि उनकी साड़ी नई थी और नीचे का टैग दिख रहा होगा और उन्होंने सोचा कि ब्लाउज का टैग भी लटका हुआ होगा। उन्होंने यह सोचकर हंस दिया कि अगर टैग दिख रहा है तो बाद में जब वह दर्शकों से बात करेंगी… तो उसे ठीक किया जा सकता है। इसलिए वह मुस्कुराईं और अपनी बात जारी रखी। उन्होंने सोचा था कि वह इस मामले को मंच के पीछे सुलझा लेंगी, लेकिन पवन रील बनाने के बाद इवेंट छोड़कर चले गए। अगले दिन जब वह घर पहुंची तो उसे एहसास हुआ कि मामला बहुत बड़ा हो गया है।

पवन सिंह पर एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

अंजलि ने आगे कहा, ‘उन्हें वापस कहा कि कुछ लगा है तो मुझे लगा शायद कुछ लगा है इसलिए ये बोल रहे। जब बाद में मैंने अपनी टीम के सदस्य से पूछा कि कुछ लगा है, उन्हें वापस कहा कि कुछ भी नहीं लगा था। तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया। लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं?’

अंजलि राघव ने पवन सिंह की निंदा की

अंजलि ने खुलासा किया कि उन्हें बताया गया था कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है और उन्होंने उन्हें कुछ भी पोस्ट या लिखने से बचने की सलाह दी क्योंकि वे उनके खिलाफ चीजों को मोड़ सकते थे, जिससे मामला बढ़ सकता था। यही कारण है कि उन्होंने इस स्थिति से बचने का फैसला किया… यह उम्मीद करते हुए कि यह एक या दो दिन में खत्म हो जाएगी, लेकिन इसके बजाय यह मुद्दा बढ़ता रहा।

अंजलि ने आगे कहा, ‘मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती, किसी भी लड़की को बिना उसकी इजाजत के टच करना। पहली बात ये बहुत गलत है और इस तरीके से टच करना हद से ज्यादा गलत है। अगर यही चीज हरियाणा में होती तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ती। वहां की पब्लिक अपनी। मैं जवाब दे देतीं, लेकिन मैं उनकी जगह, लखनऊ में थी।’

अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी। कलाकार हूं तो नई चीज ट्राई करने का मन करता है, लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणा में खुश हूं। मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए काम नहीं करूंगी।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *