एशिया कप से पहले फॉर्म में लौटे रिंकू सिंह, 12 चौके-छक्के लगाकर टीम को दिलाई रोमांचक जीत


Rinku Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI
रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट से पहले वह इन दिनों UP T20 लीग में खेल रहे हैं। वहां रिंकू मेरठ मैवरिक्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के 27वें मैच में काशी रुद्रास की टीम के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 7 विकेट से टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। एशिया कप से पहले रिंकू का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है।

मेरठ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हुए फेल

मेरठ की टीम को इस मैच में 136 रनों का टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका स्वास्तिक चिकारा के रूप में लगा, जो 4 गेंद खेलने के बाद अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अगले ही ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा, जब आकाश दुबे 4 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रुतुराज शर्मा से भी सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 19 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने।

माधव कौशिक और रिंकू सिंह ने खेली बेहतरीन पारी

यहां से माधव कौशिक ने कप्तान रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 112 रन की नाबाद साझेदारी हुई और मेरठ की टीम आसानी से मैच जीतने में कामयाब रही। माधव 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं रिंकू सिंह ने नाबाद 78 रन बनाए। रिंकू ने 48 गेंद पर 78* रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के (कुल 12 चौके-छक्के) शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा। रिंकू सिंह की इस पारी को देखकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी काफी खुश हुए होंगे। वह चाहेंगे कि एशिया कप के दौरान रिंकू इसी फॉर्म को बरकरार रखें।

काशी रुद्रास के बल्लेबाजों ने किया निराश

इससे पहले काशी रुद्रास की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद टीम 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। टीम के लिए करन शर्मा ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 61 रन बनाए। मेरठ की तरफ से गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें

ऐसे कौन आउट होता है भाई! CPL में अजीबोगरीब तरीके से Out हुए शे होप, VIDEO हुआ वायरल

अगर मेरे साथ कोई बदतमीजी करेगा तो….; दिग्वेश राठी के साथ लड़ाई पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *