ऐसे कौन आउट होता है भाई! CPL में अजीबोगरीब तरीके से Out हुए शे होप, VIDEO हुआ वायरल


Shai Hope- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/X/CPL T20
शे होप

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 17वें मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। इस मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से हुआ।  इस मैच में ट्रिनबागो के विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए, उनके इस आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी।

अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए शे होप

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से गेंदबाज टेरेंस हिंड्स गेंदबाजी कर रहे थे। शे होप इस गेंद पर रिवर्स रैंप शॉट खेलना चाहते थे और वह शॉट खेलने के चक्कर में वाइड लाइन के बाहर चले गए। शॉट खेलने के दौरान वह अपने बल्ले से कंट्रोल खो बैठे और उनका बैट सीधा विकेट पर जाकर लगा। हालांकि ये गेंद एक वाइड गेंद थी, लेकिन जैसे ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने होप का बैट विकेट पर लगता देखा वैसे ही वो लोग विकेट का जश्न मनाने लगे। क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम बल्लेबाज इस तरीके से आउट हुए हैं।

शे होप की टीम को मिली हार

मैच की बात करें तो ट्रिनबागो की टीम ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम के लिए हेल्स ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 172.09 का रहा। उनके अलावा कॉलिन मुनरो ने भी 30 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 164 रनों के टारगेट को 17.2 ओवर में हासिल कर लिया।

गुयाना की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

इससे पहले गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। टीम की तरफ से शे होप ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने 21 और क्विंटन सैम्पसन ने 25 रनों की पारी खेली। ट्रिनबागो की तरफ से गेंदबाजी में अकील हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस शानदार बॉलिंग के लिए अकील हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें

नितीश राणा ने एक बार फिर खेली तूफानी पारी, अपनी टीम को पहुंचाया फाइनल में

एलेक्स हेल्स का टी-20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, गेल-पोलार्ड वाले क्लब में हुए शामिल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *