कैंसर ने छीन ली 38 साल की एक्ट्रेस की सांसे, पवित्र रिश्ता में किया था दमदार रोल, शोक में डूबी टीवी इंडस्ट्री


Priya Marathe- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@PRIYAMARATHE
प्रिया मराठे

‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री प्रिया मराठे का आज 31 अगस्त, 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वह पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थीं। 38 वर्षीय प्रिया मराठे ने कई हिंदी और मराठी टीवी शो में अभिनय किया था। मराठे एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और टेलीविजन अभिनेत्री थीं। उनका जन्म 23 अप्रैल, 1987 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से ही की। पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह अभिनय की दुनिया में चली गईं और जल्द ही मराठी धारावाहिक ‘या सुखानोया’ और फिर ‘चार दिवस सासुचे’ से टीवी पर शुरुआत की।

बड़े अच्छे लगते हैं में भी किया था अच्छा रोल

अभिनेता लोकप्रिय डेली सोप ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ज्योति मल्होत्रा ​​के किरदार में भी दिखाई दिए, जो अप्रैल 2012 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था। उनके अन्य कार्यों में ‘तू दशम मैं’, ‘भागे रे मन’, ‘जयस्तुते’ और ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ जैसे शो शामिल हैं। अभिनेता को ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्षा सतीश की भूमिका के लिए भी जाना जाता है, जो जी टीवी पर प्रसारित होता था। मराठे ने 2008 में हिंदी फिल्म ‘हमने जीना सीख लिया’ में अभिनय किया था। उन्होंने गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म ‘ती अणि इतार’ में भी अभिनय किया। फिल्म में सुबोध भावे, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, भूषण प्रधान, गणेश यादव और आविष्कार दरवेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *