
टुकड़ों में कटीं बकरियां
सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कुछ देर के लिए ही सही, पर परेशान हो जाएंगे। वीडियो में एक दर्दनाक हादसा दिखाया गया है। ये हादसा एक रेवले स्टेशन का है। दरअसल, रेलवे स्टेशन पर लोग आ-जा रहे हैं, रोज की तरह चहलकदमी है, तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे हर किसी का दिल दहल गया।
वीडियो में रेवले स्टेशन का मंजर है। लोग रेलवे स्टेशन की पटरियों से गुजर रहे हैं, तभी दूर से मौत की गूंज सुनाई देती है, एक्सप्रेस ट्रेन का तेज हॉर्न। रेलगाड़ी रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही होती है। लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े हो जाते हैं, लेकिन उसी पल कुछ बकरियां प्लेटफॉर्म से छलांग लगाकर ट्रैक पर दौड़ पड़ती हैं।
ट्रैक पार कर रही हैं बकरियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि बकरियां ट्रैक पार करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उसी वक्त एक तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन आ जाती है। अगले ही पल बकरियां ट्रेन की चपेट में आ जाती हैं और उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है। ट्रेन के नीचे दबकर बकरियों के टुकड़े-टुकड़े बिखर गए। यह नजारा इतना भयावह है कि इसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती है और पूरी पटरी खून से लाल हो जाती है।
“कटना तो था ही, बस…”
यह वीडियो ‘South South’ नाम के एक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कोई गरीब बेचारा अपनी बकरियां खो बैठा और लोग वीडियो बना रहे हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “बहुत बुरा हुआ, बेचारे मासूम जानवर।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कटना तो था ही, बस यहां कटी हैं तो अब किसी की थाली में जाने से बच गईं।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
स्विमिंग पूल में डॉल्फिन ने बच्चे को पीठ पर लादकर कराई सैर, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल
गणपति बप्पा की मूर्ति लिए सड़क पर नाचते दिखे नन्हे भक्त, बच्चों की सच्ची भक्ति देख झूम उठेगा आपका मन