
मोनालिसा, सनोज मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह
मोनालिसा स्टारर फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का जब से ऐलान हुआ है तब से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा लीड रोल में नजर आने वाली है। इसी बीच निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से की खास मुलाकात की। साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में भी बात की। कुछ समय पहले इस मूवी को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था कि निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा का रेप करने की कोशिश है। हालांकि, कोर्ट ने बाद में उन्हें बरी कर दिया। हिंसा प्रभावित मणिपुर की पृष्ठभूमि पर बन रही बहुचर्चित फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ इन दिनों राजधानी इंफाल में भारी सुरक्षा के बीच शूट हो रही है।
फिल्म की रिलीज से पहले विवादों में फंसे थे सनोज
मोनालिसा की फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने हाल ही में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लिया। फिल्म को लेकर पहले ही कई तरह की बाते हो रही हैं। सनोज मिश्रा लोगों के बीच तब चर्चा में आए जब उन्होंने महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा को बतौर मुख्य नायिका अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला लिया, जिसके बाद सभी हैरान हो गए थे। शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने मोनालिसा और उनके परिवार को उज्जैन में शिफ्ट कर स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई थी। लेकिन, इसी बीच वसीम रिजवी ने उन पर झूठे आरोप लगाए और उन्हें जेल भेज दिया गया। सच सामने आने के बाद अदालत ने वसीम रिजवी के इन झूठे आरोपों को खारिज करते हुए उन पर कार्रवाई की और सनोज मिश्रा को बरी कर दिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की शूटिंग
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग इटावा में पूरी हो गई है। अब मणिपुर में दूसरा शेड्यूल चल रहा है। शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फिल्म की टीम को विशेष प्रोटोकॉल में रखा गया है। एन बीरेन सिंह ने न सिर्फ सनोज मिश्रा और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं बल्कि राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया। एन बिरेन सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी मणिपुर की आवाज को कला के माध्यम से सामने लाने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान फिल्म के कलाकार अमित राव, अभिषेक त्रिपाठी, कार्यकारी निर्माता सत्यदेव कुमार, क्रिएटिव राइटर मिलन कोइजम और प्रेम चंद सहित पूरी टीम मौजूद रही।