बारिश ने तोड़ा हैरी ब्रूक की टीम का सपना, अब इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा The Hundred का फाइनल


Harry Brook- India TV Hindi
Image Source : GETTY
हैरी ब्रूक

द हंड्रेड 2025 का एलिमिनेटर ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जस के बीच 30 अगस्त को खेला गया। बारिश की वजह से ये मुकाबला अंत में रद्द हो गया और हैरी ब्रूक की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का फाइनल खेलने का सपना टूट गया और डेविड विली की टीम ट्रेंट रॉकेट्स फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। फाइनल में अब ट्रेंट रॉकेट्स का सामना ओवल इंविंसिबल से होगा। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में 31 अगस्त को खेला जाएगा।

ट्रेंट रॉकेट्स ने बनाए 119 रन

मैच की बात करें तो बारिश की वजह से खेल 20 मिनट की देरी से शुरू हुआ। ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स की टीम 75 गेंदें खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाने में कामयाब रही। बारिश की वजह से पहली पारी में 75 गेंदों का खेल हो पाया। रॉकेट्स की तरफ से डैन लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मलान ने 29 और डेविड मिलर ने 28 रन का योगदान दिया।

सिर्फ 5 गेंदें ही खेल पाई ट्रेंट रॉकेट्स की टीम

जब नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी उस वक्त भी काफी तेज बारिश हो रही थी। ऐसे में उनके टारगेट को बदला गया। सबसे पहले उन्हें 75 गेंदों में 134 रन का टारगेट का मिला था। इसके बाद कुछ देर का खेल हो पाया। बारिश की वजह से दोबारा मैच को रोकना पड़ा, उसके बाद फिर सुपर चार्जर्स की टीम को 55 गेंदों में 105 रन का टारगेट मिला। लेकिन सुपरचार्जर्स की पारी के दौरान सिर्फ 5 गेंदों का ही खेल हो पाया और अंत में मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा।

मैच रद्द होने के बाद हैरी ब्रूक ने क्या कहा?

मैच रद्द होने के बाद नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि मुझे लगता है हर कोई जानता था कि ऐसा ही होगा। सबने देखा कि लगभग पांच या छह बजे से ही बारिश का पूर्वानुमान था। अब जो है सो है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। जब आप हारने वाली टीम में हों तो बहुत कुछ कहना आसान होता है। आप कह सकते हैं कि हम कल रात खेल सकते थे, यह जानते हुए कि आज रात बारिश होने वाली थी; या हम मैच पहले कर सकते थे। लेकिन अब इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता।

ये भी पढ़ें

DPL में नितीश राणा से भिड़े दिग्वेश राठी, एक साथ 5 खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, ICC रैंकिंग में 46 नंबर की टीम के आगे सिमटी पारी

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *