
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिन पहले जब इंडियन प्रीमियर लीग से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो सभी हैरान जरूर रह गए थे। अश्विन ने साल 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद सभी को ऐसी उम्मीद थी कि वह अब आईपीएल में खेलने पर अपना पूरा ध्यान लगाएंगे, लेकिन अश्विन के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। अब अश्विन ने जब आईपीएल से भी अपने संन्यास का ऐलान किया तो उस समय उन्होंने ये साफ कर दिया था कि वह अब विदेशों में होने वाली लीग में खेलने की योजना बना रहे हैं, जिसमें अब उनके इंटरनेशनल टी20 लीग में हिस्सा लेने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
आईएल टी20 में प्लेयर ऑक्शन के लिए अश्विन दे सकते हैं अपना नाम
यूएई में होने वाली इंटरनेशनल टी20 लीग का अगला सीजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेला जाना है, जिसमें प्लेयर्स की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने इस टी20 लीग में अपने खेलने की इच्छा को जाहिर किया है जिसमें वह प्लेयर ऑक्शन के लिए अपना नाम दे सकते हैं। अश्विन का क्रिकबज में छपे बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि हां मैं आयोजकों से बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं ऑक्शन के लिए अपना नाम देता हूं तो मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा। आईएल टी20 लीग में पहले प्लेयर्स को ड्राफ्ट सिस्टम के जरिए टीमों में शामिल किया जाता था, लेकिन इस सीजन से प्लेयर ऑक्शन कराने का फैसला लिया गया है।
कुल 6 टीमें खेलते हैं आईएल टी20 में
इंटरनेशनल टी20 लीग को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 6 टीमें खेलती हैं, जिसमें MI एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबूधाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स का नाम शामिल है। इस लीग में वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखते हैं जिसमें आंद्रे रसेल, मोईन अली और आदिल रशीद का नाम शामिल है। आईएल टी20 लीग के पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। अगर अश्विन इस टी20 लीग में खेलते हैं तो वह इसमें हिस्सा लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिसमें उनसे पहले रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू और यूसुफ पठान खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें
BCB के इलेक्शन में किस्मत आजमाएगा ये दिग्गज, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 15 हजार से ज्यादा रन
बारिश ने तोड़ा हैरी ब्रूक की टीम का सपना, अब इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा The Hundred का फाइनल